
iQOO ने अक्टूबर महीने में अपनी होम मार्केट यानि चीन में iQOO U1X स्मार्टफोन लॉन्च किया था जो लो बजट सेग्मेंट में उतारा गया था। यह फोन 5,000एमएएच बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। वहीं आज इस सीरीज़ में एक और नया डिवाईस जोड़ते हुए आईक्यू की ओर से iQOO U3 स्मार्टफोन भी पेश कर दिया गया है। यह फोन भी फिलहाल चीनी बाजार में ही लॉन्च हुआ है जो आने वाले दिनों में विश्व के अन्य बाजारों में भी सेल के लिए उपलब्ध होगा।
iQOO U3
आईक्यू यू3 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन 20.07:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 1080 x 2408 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.58 इंच की फुलएचडी+ आईपीएस एलसीडी वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले सपोर्ट करता है। इस फोन की स्क्रीन 401पीपीआई और एचडीआर 10 सपोर्ट करती है तथा 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। आईक्यू यू3 ने 90.61 प्रतिशत के स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ मार्केट में एंट्री ली है। यह भी पढ़ें : Vivo X60 5G सीरीज़ 29 दिसंबर को होगी लॉन्च, Samsung चिपसेट के साथ करेगी काम
iQOO U3 एंडरॉयड 10 पर लॉन्च हुआ है जो आईक्यू यूआई 1.5 पर काम करता है। इसी तरह प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में मीडियाटेक का डायमनसिटी 800यू चिपसेट दिया गया है। चीन में इस फोन को दो रैम वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है जिसमें बेस वेरिएंट जहां 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है वहीं दूसरे वेरिएंट में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। दोनों वेरिएंट LPDDR4x RAM और UFS 2.2 storage सपोर्ट करते हैं।
फोटोग्राफी के लिए आईक्यू यू3 डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ एफ/1.79 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए iQOO U3 स्मार्टफोन 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : Infinix Hot 10 Play वेबसाइट पर लिस्ट, लो बजट में जल्द होगा लॉन्च
iQOO U3 डुअल सिम फोन है जो वोएलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट बटन दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए आईक्यू यू3 में 18वॉट डुअल इंजन फास्ट चार्जिंग तकनीक वाली 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है।
वेरिएंट व कीमत
iQOO U3 के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1498 युआन में लॉन्च किया गया है। यह कीमत भारतीय करंसी अनुसार रुपये के करीब है। इसी तरह फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1698 युआन में बाजार में उतारा गया है जो इंडियन करंसी अनुसार रुपये के करीब है। चीन मे इस फोन को Black और Glow Blue कलर में खरीदा जा सकता है।


















