
Vivo का सब ब्रांड iQOO ने कुछ दिनों पहले भारत में iQOO 7 सीरीज को भारत में लॉन्च किया था। अब कंपनी भारत में एक और स्मार्टफोन को लॉन्च करने की प्लानिंग कर ही है। कंपनी का यह स्मार्टफोन मिड – रेंज सेगमेंट में पेश किया जाएगा जो कि iQOO Z3 स्मार्टफोन हो सकता है। इस स्मार्टफोन को BIS सर्टिफिकेशन मिल चुका है अब यह स्मार्टफोन Indian IMEI डाटाबेस में मॉडल नंबर V2073A के साथ लिस्ट हुआ है। इससे जानकारी मिलती है कि iQOO Z3 भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है। iQOO Z3 स्मार्टफोन को कंपनी ने मार्च महीने में चीन में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन में 120Hz डिस्प्ले, Snapdragon 768G SoC, 55W फास्ट चार्जिंग, 64MP प्राइमेरी कैमरा के साथ पेश किया है। माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन iQOO का भारत में लॉन्च होने वाला सबसे सस्ता फोन हो सकता है। इस स्मार्टफोन की मार्केट में सीधी टक्कर Realme और Xiaomi के स्मार्टफोन से होनी है।
iQOO Z3 स्पेसिफिकेशन्स
iQOO Z3 स्मार्टफोन में 6.58 इंच की FHD+ LCD डिस्प्ले दिया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz, रेजलूशन 2408× 1080 पिक्सल, आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। इस डिस्प्ले में सेल्फी कैमरा के लिए वाटरड्रॉप नॉच दिया गया है। इसके साथ ही यह डिस्प्ले HDR10+ और 96 percent NTSC Colour Gamut सपोर्ट के साथ आता है। iQOO के इस फोन में Qualcomm Snapdragon 768G SoC के साथ Adreno 620 GPU, 8GB LPDDR4x RAM, और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज दिया गया है। यह स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित iQOO UI 1.0 कस्टम स्किन पर रन करता है। यह भी पढ़ें : डेली 1.5GB डाटा वाला ये है BSNL का सस्ता प्लान, Jio-Airtel भी नहीं टिकते इसके सामने
iQOO Z3 स्मार्टफोन में 4,400mAh की बैटरी और 55W फास्ट चार्जर दिया गया है। iQOO के इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही कनेक्टिविटी के लिए 5G SA/NSA, 4G VoLTE, WiFi 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz), Bluetooth 5.1, GPS/GLONASS, USB Type-C दिया गया है। यह भी पढ़ें : 8GB RAM और 5,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ स्नैपड्रैगन 480 चिपसेट वाला Vivo Y52s 5G फोन
कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो iQOO Z3 में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। फोन का प्राइमेरी कैमरा 64MP का है, जिसके साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। इस फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है।
iQOO Z3 कीमत
iQOO Z3 5G स्मार्टफोन को चीन में तीन वेरिएंट में पेश किया गया है। इस फोन का पहला वेरिएंट 6GB+128GB का है जिसे 1,699RMB (करीब 18,800 रुपये) की कीमत में पेश किया गया है। इसके साथ ही 8GB+128GB वेरिएंट को 1,799 RMB (करीब 20,000 रुपये) और 8GB+256GB वेरिएंट को 1,999 RMB (करीब 22,200 रुपये) की कीमत में पेश किया गया है।

















