15000 रुपये से कम में iQOO Z9 Lite 5G और Redmi 13 5G में कौन है ज्यादा बढ़िया फोन, जानें यहां

Join Us icon

यदि आप 15000 रुपये से कम की बजट में 5जी स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो हाल ही भारतीय बाजार में iQOO Z9 Lite 5G और Redmi 13 5G फोन को लॉन्च किया है। iQOO Z9 Lite 5G की कीमत महज 10,499 रुपये से शुरू होती है, वहीं Redmi 13 5G की कीमत 13,999 रुपये से शुरू होती है। इस आर्टिकल में हम iQOO Z9 Lite 5G और Redmi 13 5G के स्पेसिफिकेशंस की तुलना करेंगे और जानेंगे कि दोनों में कौन-सा आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता हैः

iQOO Z9 Lite 5G और Redmi 13 5G स्पेसिफिकेशंस

स्पेसिफिकेशंसiQOO Z9 Lite 5G Redmi 13 5G
डिस्प्ले 6.56-इंच HD+ IPS LCD, 90Hz रिफ्रेश रेट, 840 निट्स, 720×1612 रिजॉल्यूशन6.79-इंच FHD+ IPS LCD, 120Hz रिफ्रेश रेट, 550 निट्स, 1080×2400 रिजॉल्यूशन
रैम-स्टोरेज4GB/6GB रैम, 128GB स्टोरेज6GB/8GB रैम, 128GB स्टोरेज
प्रोसेसर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 एई
बैटरी-चार्जिंग 5,000mAh बैटरी, 15W चार्जिंग5,030mAh बैटरी, 33W चार्जिंग
रियर कैमरा50MP +2MP108MP+2MP
सेल्फी कैमरा8MP13MP
सॉफ्टवेयरAndroid 14 पर आधारित फनटचOSएंड्रॉयड 14-आधारित हाइपरओएस
कलरएक्वा फ्लो, माचो ब्राउनहवाईब्लू, ब्लैक डायमंड, आर्किड गुलाबी

iQOO Z9 Lite 5G बनाम Redmi 13 5G:  कीमत

iQOO Z9 Lite 5G Redmi 13 5G
10,499 रुपये (4GB रैम और 128GB स्टोरेज )13,999 रुपये (6GB रैम और 128GB)
11,499 रुपये (6GB रैम और 128GB स्टोरेज)15,499 रुपये (8GB रैम और 128GB स्टोरेज)

iQOO Z9 Lite 5G vs Redmi 13 5G: डिजाइन

iQOO Z9 Lite के डिजाइन को देखें, तो इसमें 3D डिजाइन वाली प्लास्टिक बॉडी है। वहीं दूसरी ओर Redmi 13 5G में ग्लॉसी फिनिश के साथ ग्लास बैक है। Redmi 13 5G IP53 रेटिंग के साथ आता है, जबकि iQOO Z9 Lite में धूल और पानी के छींटों से बचाव के लिए IP64 रेटिंग दी गई है। दोनों फोन अपनी कीमतों के हिसाब से प्रीमियम लुक और फिनिश प्रदान करते हैं।

iQOO Z9 Lite 5G vs Redmi 13 5G: डिस्प्ले

डिस्प्ले की बात करें, तो दोनों ही फोन में आपको IPS LCD पैनल मिलते हैं। हालांकि Redmi 13 5G में FHD+ रिजॉल्यूशन के साथ बेहतर डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और बड़ी स्क्रीन है। वहीं iQOO Z9 Lite 5G का HD+ रिजॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। यह आपको Redmi 13 5G जितना बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस नहीं देगा। इसके अलावा, Redmi 13 5G में डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 भी है। साथ ही, इसमें वेट टच फीचर भी है जो आपको गीले हाथों से डिवाइस का उपयोग करने की सुविधा देता है।

iQOO Z9 Lite 5G vs Redmi 13 5G: परफॉर्मेंस

iQOO Z9 Lite 5G

परफॉर्मेंस को देखें, तो अभी हमने iQOO Z9 Lite को टेस्ट नहीं दिया है। इसमें कंपनी ने मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर का उपयोग किया है। यह प्रोसेसर AnTuTu पर 433,932 स्कोर और गीकबेंच पर सिंगल-कोर टेस्ट में 781 स्कोर और मल्टी-कोर टेस्ट में 1,981 स्कोर हासिल किया है।

वहीं Redmi 13 5G की बात करें, तो इसमें अधिक शक्तिशाली प्रोसेसर है। हमारे टेस्ट में डिवाइस ने AnTuTu पर 445,212 स्कोर प्राप्त किए और गीकबेंच पर इसने सिंगल-कोर टेस्ट में 952 स्कोर और मल्टी-कोर टेस्ट में 2,261 स्कोर हासिल किए। इन स्कोर को देखने से पता चलता है कि दोनों फोन में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है। हालांकि रैम और स्टोरेज विकल्प भी ऐसे कारक हैं जो परफॉर्मेंस और मल्टीटास्किंग को प्रभावित करते हैं। Redmi 13 5G 8GB तक रैम और UFS 2.2 स्टोरेज है, जबकि iQOO Z9 Lite 5G केवल 6GB तक रैम और eMMC 5.1 स्टोरेज है।

iQOO Z9 Lite 5G vs Redmi 13 5G: कैमरा

iQOO Z9 Lite 5G में 50MP का प्राइमरी कैमरा है, वहीं Redmi 13 5G में 108MP प्राइमरी कैमरा है। वहीं फ्रंट कैमरा की बात करें, तो iQOO Z9 Lite 5G में 8MP का प्राइमरी कैमरा है, जबकि रेडमी नोट 13 5जी में ज्यादा बेहतर 13MP सेल्फी कैमरा है। हाई-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर की वजह से Redmi 13 5G पर ली गई तस्वीरों में अधिक डिटेल और clarity की उम्मीद कर सकते हैं। जबकि दोनों डिवाइस में 2MP का सेकेंडरी सेंसर है। iQOO Z9 Lite 5G का यह सेंसर बोकेह के लिए काम आता है, वहीं Redmi 13 5G में यह मैक्रो सेंसर का काम करता है, जो क्लोज-अप शॉट्स कैप्चर करने देता है। यहां देखें, तो Redmi 13 5G में iQOO Z9 Lite 5G की तुलना में रियर और फ्रंट कैमरा सेटअप है।

iQOO Z9 Lite 5G vs Redmi 13 5G: बैटरी-चार्जिंग

Redmi 13 5G की बैटरी iQOO Z9 Lite 5G से थोड़ी बड़ी है और यह फास्ट चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करता है। हमारे PCMark बैटरी टेस्ट में Redmi 13 5G 14 घंटे से अधिक समय तक चला और डिवाइस 20 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक पूरी तरह चार्ज होने में करीब 1 घंटा 26 मिनट का समय लेता है।

वहीं हमने अभी iQOO Z9 Lite 5G की बैटरी लाइफ या चार्जिंग स्पीड का टेस्ट नहीं किया है। आप उम्मीद कर सकते हैं कि यह एक अच्छा बैटरी बैकअप देगा।

iQOO Z9 Lite 5G vs Redmi 13 5G: सॉफ्टवेयर

दोनों डिवाइस लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 पर आधारित कस्टम स्किन आउट ऑफ द बॉक्स पर चलते हैं। Redmi 13 5G Xiaomi के नए हाइपरओएस के साथ आता है, जबकि iQOO Z9 Lite 5G फनटच OS के साथ आता है। दोनों फोन कई थर्ड पार्टी ऐप्स के साथ प्री-लोडेड आते हैं, लेकिन आप उन्हें कभी भी हटा सकते हैं। Xiaomi ने Redmi 13 5G के साथ दो साल OS अपडेट और चार साल के सिक्योरिटी पैच का वादा किया है, जबकि iQOO Z9 Lite 5G को दो प्रमुख एंड्रॉयड रिलीज और तीन साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे।

निष्कर्ष

iQOO Z9 Lite 5G vs Redmi 13 5G में देखें, तो Redmi 13 5G के स्पेसिफिकेशंस थोड़े ज्यादा बेहतर हैं। साथ ही, iQOO Z9 Lite 5G की तुलना में अधिक सॉफ्टवेयर अपडेट मिलते हैं। मगर आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि iQOO Z9 Lite 5G की तुलना में Redmi 13 5G थोड़ा अधिक महंगा है। iQOO Z9 Lite 5G को देखें, तो प्राइस रेंज के हिसाब से सम्मानजनक स्पेसिफिकेशन प्रदान करता है। यदि आपका बजट सीमित है, तो iQOO Z9 Lite 5G भी आपको निराश नहीं करेगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here