मात्र 6499 रुपये में 5000mAh बैटरी, 12GB तक रैम, AI Assistant वाला itel A90 लॉन्च, जानें फुल डिटेल्स

Join Us icon

itel ने भारतीय बाजार में एक बार फिर ग्राहकों को नया तोहफा दिया है कंपनी इस महंगाई के दौर में 7,000 रुपये से कम वाला itel A90 लेकर आई है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने शानदार 12GB तक रैम, 6.6 इंच HD+ IPS डिस्प्ले, 128 जीबी तक स्टोरेज, AI Assistant जैसे कई फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। आइए, आगे आपको कम बजट वाले आईटेल ए90 की सभी खूबियां और कीमत विस्तार से बताते हैं।

itel A90 की कीमत और उपलब्धता

  • itel A90 दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है जिसमें 4GB +64GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत मात्र 6,499 है, जबकि 128GB ROM ऑप्शन 6,999 में खरीदा जा सकता है।
  • ये दोनों ही वेरिएंट्स भारत भर के सभी रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध हैं। खास ऑफर के तहत itel A90 खरीदने पर यूजर्स को 100 दिनों के अंदर फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट की सुविधा मिलती है।
  • यही नहीं ग्राहकों को JioSaavn Pro की 3 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। जिससे एंटरटेनमेंट का अनुभव और भी शानदार हो जाएगा।
  • कलर्स की बात करें तो नया मोबाइल itel A90 भारत में दो ऑप्शंस Starlit Black और Space Titanium में आया है।

itel A90 के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: itel A90 में 6.6 इंच का HD+ IPS डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसके साथ ही Always-on Display और Dynamic Bar जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं, जिससे यूजर को बैटरी, कॉल्स और नोटिफिकेशन जैसी जरूरी जानकारी बिना स्क्रीन को पूरी तरह ऑन किए ही मिल जाती है।
  • प्रोसेसर: यह स्मार्टफोन Octa-Core T7100 प्रोसेसर से लैस है, जो स्मूथ परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। साथ ही इसमें Android 14 Go Edition ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।
  • मेमोरी: itel A90 में 4GB RAM के साथ 8GB वर्चुअल RAM का फ्यूजन सपोर्ट मिलता है, जिससे मल्टीटास्किंग और ऐप स्विचिंग और भी स्मूद हो जाती है। इसमें दो इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट्स उपलब्ध हैं जिसमें 64GB और 128GB शामिल हैं।

  • कैमरा: फोटोग्राफी के लिए फोन में 13MP का प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। जो एडवांस इमेज प्रोसेसिंग और स्लाइडिंग जूम बटन के साथ शानदार फोटोज कैप्चर करता है। वहीं, 8MP का फ्रंट कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दिया गया है।
  • बैटरी: itel A90 में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो पूरे दिन का बैकअप देने में सक्षम है। साथ में 10W चार्जर मिलता है, जबकि फोन 15W तक चार्जिंग का सपोर्ट करता है।
  • अन्य: यह IP54 रेटिंग के साथ आता है, जिससे यह डस्ट और स्प्लैश प्रूफ बनता है। ग्राहकों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस फोन में फेस अनलॉक और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। itel A90 में DTS साउंड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो यूजर्स को एक रिच, क्रिस्प और इमर्सिव ऑडियो अनुभव प्रदान करता है।
  • AI पावर्ड असिस्टेंट Aivana 2.0: itel A90 की सबसे खास बात इसका इन-बिल्ट AI असिस्टेंट Aivana 2.0 है। यह स्मार्ट असिस्टेंट डाक्युमेंट से जवाब देने, गैलरी की इमेज को डिस्क्राइब करने, WhatsApp पर वीडियो, ऑडियो कॉल करने और कई फीचर्स प्रदान करता है। ब्रांड के अनुसार यह एंट्री-लेवल सेगमेंट में पहली बार मिलने वाला फीचर है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here