
भारत में रिलायंस जियो ने दो साल पहले 5G नेटवर्क की शुरुआत करते हुए उपयोगकर्ताओं के लिए एक नया डिजिटल अनुभव पेश किया था। अब तक जियो ने अपनी 5G सेवाओं को बहुत तेजी से पूरे देश में फैलाया और कई शानदार 5G प्लान्स पेश किए। खास बात है कि इन प्लान को सभी प्रकार के यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। अगर आप Jio 5G यूजर हैं और अपने लिए एक बेस्ट 5जी प्लान की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है।
जी हां, आज हम आपको जियो के Best 5G Plan की जानकारी देने वाले हैं। इन प्लान को बेस्ट हम नहीं बल्कि खुद जियो बता रहा है। दरअसल, जियो ने बेस्ट 5G प्लान की कैटेगरी बनाकर दो रिचार्ज प्लान को ऐड किया हुआ है। आइए आगे आपको इन प्लान की जानकारी देते हैं।
ये प्लान है जियो के Best 5G Plan
Reliance Jio ने उन यूजर की समस्या का समाधान कर दिया है जो कि जियो के बेस्ट 5जी प्लान को लेकर अक्सर असमंजस में रहते हैं। कंपनी ने 899 रुपये और 349 रुपये के प्लान को Best 5G Plan बताया है। आइए आगे आपको इन प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में बताते हैं।
- Jio का 349 रुपये वाला प्लान: अगर आपका बजट कम है लेकिन, बेस्ट 5G प्लान चाहिए तो Jio का 349 रुपये वाला प्लान शानदार है। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है और इसमें आपको डेली 2जीबी का डाटा मिलता है। वहीं, इस रिचार्ज में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके साथ डेली 100 एसएमएस और कुछ जियो ऐप्स की सुविधा मिलती है।
- Jio का 899 रुपये वाला प्लान: 899 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को डेली 2जीबी 5G डाटा ऑफर किया जा रहा है। वहीं, ग्राहकों को 20 जीबी एक्सट्रा डाटा दिया जाएगा और वो भी बिल्कुल फ्री। हालांकि, फ्री डाटा लिमिटेड समय के लिए दिया जा रहा है। इसके अलावा प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस प्रति दिन का लाभ दिया जा रहा है। साथ ही आपको बता दें कि रिचार्ज की वैधता 90 दिन की है।
सवाल-जवाब (FAQs)
जियो का 198 रुपये प्लान क्या है?
जियो का 198 रुपये प्लान एक बेसिक प्रीपेड प्लान है, जो 14 दिनों की वैधता के साथ 2GB डाटा प्रतिदिन, अनलिमिटेड कॉल्स और जियो ऐप्स की सुविधा देता है।
12 महीने के लिए जियो का सबसे अच्छा प्लान कौन-सा है?
जियो के ₹3,599 और ₹3,999 वार्षिक प्लान्स उपलब्ध हैं। दोनों में अनलिमिटेड कॉल्स, 2.5GB डाटा प्रतिदिन और 100 SMS प्रतिदिन मिलते हैं। ₹3,999 प्लान में FanCode सब्सक्रिप्शन भी शामिल है।
बिना रिचार्ज के इनकमिंग कॉल्स मुफ्त हैं?
नहीं, बिना रिचार्ज के इनकमिंग कॉल्स मुफ्त नहीं हैं। अगर 90 दिनों तक नंबर रिचार्ज नहीं किया गया, तो वह डिस्कनेक्ट हो सकता है।
क्या जियो का 1-वर्षीय प्लान है?
हां, जियो ₹3,599 और ₹3,999 वार्षिक प्लान्स ऑफर करता है। दोनों में अनलिमिटेड कॉल्स, 2.5GB डाटा प्रति दिन और जियो ऐप्स की सुविधा है। ₹3,999 प्लान में अतिरिक्त FanCode सब्सक्रिप्शन मिलता है।