टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने सभी भारतीय यूजर्स के लिए 5G सर्विस को रोलआउट कर दिया है। अगर आप भी जियो ग्राहक हैं और एक 5जी फोन यूजर हैं, तो आपके लिए यह आर्टिकल काफी काम आने वाली है। वैसे तो कंपनी के 349 रुपये या उससे ऊपर के सभी रिचार्ज पर 5G की स्पीड में इंटरनेट यूज करने के लिए मिल जाएगा। लेकिन पांच सबसे बेस्ट जियो 5जी प्लान्स की जानकारी देने वाले हैं।
Top 5G Jio 5G Plan
प्राइस | बेनिफिट्स | वैधता |
349 रुपये | डेली 2जीबी डाटा, 100 SMS, अनलिमिटेड कॉल | 28 दिन |
629 रुपये | डेली 2जीबी डाटा, 100 SMS, अनलिमिटेड कॉल | 56 दिन |
719 रुपये | डेली 2जीबी डाटा, 100 SMS, अनलिमिटेड कॉल | 70 दिन |
749 रुपये | डेली 2जीबी डाटा, 100 SMS, अनलिमिटेड कॉल | 72 दिन |
859 रुपये | डेली 2जीबी डाटा, 100 SMS, अनलिमिटेड कॉल | 84 दिन |
- Jio का 349 रुपये वाला प्लान: इस रिचार्ज में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके साथ डेली 100 एसएमएस और कुछ जियो ऐप्स की सुविधा मिलती है। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है और इसमें आपको डेली 2जीबी का डाटा मिलता है।
- Jio का 629 रुपये वाला प्लान: 629 रुपये वाले इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा के साथ 56 दिनों के लिए रोज 2 जीबी डाटा मिलेगा। इसके साथ-साथ 100 एसएमएस रोज और कुछ जियो ऐप्स की सुविधा दी जा रही है।
- Jio का 719 रुपये वाला प्लान: इस प्लान में कंपनी की ओर से 70 दिन की वैधता के साथ डेली 2जीबी डाटा दिया जा रहा है। वहीं, रिचार्ज में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग, 100 एसएमएस रोज और कुछ जियो ऐप्स की सुविधा दी जा रही है।
- Jio का 749 रुपये वाला प्लान: इस प्लान में 72 दिनों की वैधता के साथ डेली 2जीबी डाटा व एक्सट्रा 20 जीबी डाटा ऑफर किया जा रहा है। वहीं, प्लान में फ्री कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस का लाभ मिलता है। इतना ही नहीं प्लान में जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
- Jio का 859 रुपये वाला प्लान: 2 जीबी डाटा के लिए कंपनी का यह लंबी वैलिडिटी प्लान है। इस प्लान की कीमत 719 रुपये है और वैधता 84 दिनों की है। वहीं, इसमें भी सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा के साथ 100 एसएमएस डेली व कुछ जियो ऐप्स की सुविधा मिलेगी। इसके तहत आपको कुल 168 जीबी डाटा मिलता है।
सवाल जवाब (FAQ)
सवाल: जियो 5G का 1 महीने का रिचार्ज कितने का है?
जवाब: 5G सर्विस यूज करने के लिए आपको कम से कम 349 रुपये का रिचार्ज करना होगा।
सवाल: 5G डाटा फ्री है क्या?
जवाब: फ्री में अनलिमिटेड 5G डाटा का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो इसकी दो बड़ी शर्तें हैं। सबसे पहले तो आपके क्षेत्र में Jio की 5G सेवाएं उपलब्ध होनी चाहिए।
सवाल: जियो का डाटा खत्म हो जाए तो क्या करें?
जवाब: सबसे पहले MyJio ऐप में जाएं फिर फिर ऊपर की तरफ आपको दिए गए मेन्यू विकल्प पर टैप करें। इसके बाद मोबाइल सर्विसेज जाकर Emergency Data Voucher पर टैप करें। फिर Get Emergency Data का विकल्प चुनना होगा। इससे आपको एक्सट्रा डाटा मिल जाएगा।