Jio, Airtel और Vi के इन रिचार्ज में फ्री मिलता है Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन और ढेर सारा डाटा

इस समय सभी टेलिकॉम कंपनियां यूजर्स को लुभाने के लिए कई बेस्ट प्लान ऑफर कर रही हैं। इनमें से कुछ प्लान के साथ कंपनियां ओटीटी ऐप्स का भी फ्री सब्सक्रिप्शन भी ऑफर करती है। कंपनियों द्वारा पेश किए जाने वाले इन प्लान की खास बात है कि इनमें फ्री कॉलिं और ढेर सारे डाटा के साथ ओटीटी पर मौजूद फ्री में कंटेंट देखने को मिलता है। इसी को देखते हुए आज हम आपको एयरटेल (Airtel), जियो (Jio) और वोडाफोन-आइडिया (Vi) के कुछ ऐसे ही प्लान्स के बारे में बता रहे हैं, जिनके साथ डिज्नी प्लस हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
Disney+ Hotstar New Plan
सबसे पहले आपको बता दें कि फिलहाल Disney+ Hotstar की ओर से तीन प्लान ऑफर किए जाते हैं, जिसमें सबसे पहला डिजनी+ हॉटस्टार के मोबाइल सब्सक्रिप्शन है, जिसकी कीमत 499 रुपए है। वहीं, दूसरे प्लान का नाम “Super” है। इस प्लान से रिचार्ज कराने के लिए 899 रुपए चुकाने होते हैं। इसके अलावा Disney+ Hotstar का तीसरा प्लान 1,499 रुपए का है। इसके अलावा एक 299 रुपए में मंथली प्लान भी कंपनी ऑफर कर रही है।
Jio के Disney Plus Hotstar Mobile plan
- Rs 499 – इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100SMS प्रति दिन, 2GB डेली डाटा और 28 दिन की वैधता मिलती है।
- Rs 601 – रिचार्ज में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100SMS प्रति दिन, 3GB डेली डाट + 6GB और 28 दिन की वैधता मिलती है।
- Rs 799 – प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100SMS प्रति दिन, 2GB डेली डाटा और 56 दिन की वैधता मिलती है।
- Rs 1066 – इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100SMS प्रति दिन, 2GB डेली डाटा + 5GB और 85 दिन की वैधता मिलती है।
- Rs 3119 – इस रिचार्ज में अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ डेली 100 SMS, 2GB डेली डाटा + 10GB मिलता है। वहीं, रिचार्ज में एक साल की वैधता मिलती है।
- Rs 659 – इस प्लान में सिर्फ 1.5GB डेली डाटा और 56 दिन की वैधता मिलती है।
Jio के Disney Plus Hotstar Premium plan
- Rs 1499 – इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100SMS प्रति दिन, 2GB डेली डाटा और 84 दिन की वैधता मिलती है।
- Rs 4199 – इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100SMS प्रति दिन, 3GB डेली डाटा और 365 दिन की वैधता मिलती है।
Airtel के Disney Plus Hotstar Mobile plan
- Rs 599 –इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100SMS प्रति दिन, 3GB डेली डाटा और 28 दिन की वैधता मिलती है।
- Rs 838 – Airtel के इस रिचार्ज में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100SMS प्रति दिन, 2GB डेली और 56 दिन की वैधता मिलती है।
- Rs 3,359 – रिचार्ज में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100SMS प्रति दिन, 2GB डेली डाटा और 365 दिन की वैधता मिलती है।
VI के Disney Plus Hotstar Mobile plan
- Rs 501 – रिचार्ज में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100SMS प्रति दिन, 2GB डेली डाटा और 28 दिन की वैधता मिलती है।
- Rs 901 – Vi के इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100SMS प्रति दिन, 2GB डेली डाटा और 70 दिन की वैधता मिलती है।