वैसे तो हम महीना 30 दिनों की मानते हैं लेकिन पिछले कई सालों से Airtel, Vodafone और बाद में Jio जैसी कंपनियों ने अपने प्रीपेड मंथली प्लान में सिर्फ 28 दिनों की वैधता देते थे। वहीं अब बहुत अर्से बाद इन कंपनियों ने 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ प्लान पेश किया है। हालांकि यहां गौर करने वाली बात है कि सभी पास 30 दिनों वाला प्लान बहुत ही सीमित है और यही वजह है कि हमने आज Jio, Airtel और Vodafone Idea के 30 दिनों वाले प्लान की तुलना की है।
Jio 30 दिन का प्लान
Jio के 30 दिन वैधता वाले प्लान का शुल्क 247 रुपये है। कंपनी ने इसे अपने फ्रीडम प्लान के तहत पेश किया है। इस प्लान में आपको 30 दिनों में 25GB डाटा मिलता है और इसके साथ ही किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी जाती है। इसके अलावा हर रोज 100 SMS का लाभ भी आप ले सकते हैं। जैसा कि मालूम है भारत में अब किसी भी सर्विस पर नेशनल रोमिंग फ्री है। इस प्लान में भी आपको रोमिंग फ्री मिलती है। रही बात ऐप और दूसरी सर्विसेज की तो आप जियो के ही एप का लाभ ले पाएंगे जैसे कि Jio Cinema, JioTV, Jio News आदि। परंतु इसमें दूसरी ओटीटी सर्विसेज नहीं मिलती हैं। जैसे कि Hot Star, Z5 आदि। इसे भी पढ़ेंः BSNL का खास ऑफर, कंपनी ने Free की ये सर्विस, जानें कैसे होगी 500 रुपए की बचत
Airtel 30 दिनों का प्लान
Airtel के 30 दिनों की वैधता वाले प्लान की बात करें तो इसकी कीमत 299 रुपये है। इस प्लान में आपको 30 दिनों में 30GB डाटा दिया जाता है। इसके साथ ही इस प्लान में भी अनलिमिटेड कॉलिंग फ्री है नेशनल रोमिंग के साथ। हर रोज आपको 100 SMS दिया जाता है। रही बात दूसरी ऐप्स और सर्विसेज की तो कंपनी ने Prime Video Mobile Edition का 30 दिनों का सब्सक्रिप्शन फ्री में दिया है। हालांकि यह सब्सक्रिप्शन सिर्फ एक बार ही मान्य होता है। हर रिचार्ज पर आपको नहीं मिलता है। इसके अलावा 3 मंथ का Apollo 24|7 Circle, Airtel Xstream Premium, Upskill की 1 साल की ऑनलाइन कोर्स और और 100 cashback on FASTag की सर्विस मुफ्त है। इसमें भी दूसरी ओटीसी सर्विस आपको नहीं मिलती है। इसे भी पढ़ेंः देखें कैसा रहा है Mobile Network Technology का 5G तक का सफर, कितना बदला है इंटरनेट का बाजार
Vodafone Idea 30 डेज प्लान
Vodafone Idea यानी VI सर्विस के 30 दिनों वाले प्लान की बात करें तो इसकी कीमत 267 रुपये है। इस प्लान में आपको 25GB डाटा मिलता है। इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और हर रोज का 100 एसएमएस भी दिया जाता है। रही बात दूसरी सर्विसेज की तो वीआई मूवी एंड क्लासिक टीवी एक्सेस दिया जाता है। बाकी कंपनी द्वारा कोई भी अतिरिक्त ओटीटी सर्विसेज उपलब्ध नहीं है।
JioPhone Next Launch-Price, Specifications & Features in India
तीनों प्लान को देखने के बाद कहा जा सकता है कि Jio का 30 दिनों वाला प्लान ही सस्ता पड़ता है। एयरटेल में प्राइम वीडियो का ऐक्सेस तो मिलता है परंतु वह सिर्फ एक बार ही वैलिड है। जबकि उससे ज्यादा कंटेंट आपको जियो सीनेमा में मिल जाता है।