Reliance Jio एक बार फिर अपने ग्राहकों के लिए शानदार व जबरदस्त ऑफर लेकर आई है। रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड के नए चेयरमैन बनने के बाद आकाश अंबानी की ओर से यह एक बड़ा तोहफा माना जा सकता है। दरअसल, Jio की ओर से HP Smart SIM Laptop पर एक खास ऑफर के तहत 100 GB डाटा बिल्कुल फ्री दे दिया जा रहा है। वीं, फ्री मिलने वाले इस डाटा की कीमत लगभग 1500 रुपये है। लेकिन, अगर आप reliancedigital.in और JioMart.com से इस लैपटॉप को खरीदते हैं तो बिना किसी एक्स्ट्रा प्राइस के आपको Laptop के साथ 100जीबी डाटा मिलेगा। आइए आगे जानते हैं कि इस ऑफर का लाभ लेने के लिए क्या शर्तें हैं और डाटा का साथ ग्राहकों को क्या लाभ मिलेंगे।
इस लेख में:
इन लैपटॉप मॉडल पर फ्री मिलेगा 100जीबी डाटा
कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह ऑफर चुनिंदा एचपी लैपटॉप व नए ग्राहकों के लिए ही है। कंपनी एचपी एलटीई लैपटॉप ( HP 14ef1003tu और HP 14ef1002tu) के साथ यह ऑफर दे रही है। लैपटॉप की शुरुआती कीमत 44,999 रुपये है। इतना ही नहीं जो ग्राहक एचपी एलटीई लैपटॉप खरीदेंगे उन्हें फ्री Jio Sim भी मिलेगा। इसे भी पढ़ें: Jio 5G कब होगा लॉन्च, क्या होंगे प्लान, कैसे मिलेगी SIM और कितना होगा Price, जानें
जियो की ओर से मिलने वाला 100 जीबी डाटा 365 दिनों की वैधता के दौरान यूज किया जा सकेगा। वहीं, एक बार 100 जीबी डाटा समाप्त हो जाने के बाद, इंटरनेट की स्पीड 64 केबीपीएस तक कम हो जाएगी। लेकिन, बची हुई वैधता तक कम स्पीड पर भी ग्राहक डाटा इस्तेमाल करते रहेंगे। हालांकि, ग्राहक एडिशनल हाई स्पीड 4G डाटा के लिए MyJio या Jio.com से मौजूद डाटा पैक / प्लान के साथ रिचार्ज कर सकते हैं और एक बार फिर हाई स्पीड इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाएंगे।
आपको बता दें कि इस ऑफर के तहत ग्राहकों को सिर्फ 100 जीबी डाटा ही मिलेगा। कॉलिंग और एसएमएस का लाभ इस ऑफर के साथ शामिल नहीं है। वहीं, ग्राहक आसानी ऑफलाइन व ऑनलाइन HP Smart Sim Laptop को इस ऑफर के साथ खरीद सकते हैं। इसे भी पढ़ें: स्लो इंटरनेट से परेशान Jio यूजर्स के काम की खबर, ये सेटिंग चेंज करते ही रॉकेट की स्पीड में चलेगा नेट
ऐसे खरीदें ऑफलाइन और पाएं 100 GB डाटा
- ग्राहक अपने नजदीक रिलायंस डिजिटल स्टोर से नया एचपी स्मार्ट सिम लैपटॉप खरीद सकते हैं।
- रिलायंस डिजिटल स्टोर के कर्मचारी से एचपी स्मार्ट एलटीई 100 जीबी डेटा ऑफर (एफआरसी 505 ऑफर नाम) पर एक
- नया जियो सिम एक्टिवेट करने के लिए आपको कहना होगा।
- डॉक्यूमेंट के लिए आपको अपने पीओआई और पीओए की जानकारी देनी होगी।
- इसके बाद सिम चालू होने पर एचपी स्मार्ट सिम लैपटॉप में डालना होगा।
- इसके कुछ समय बाद आप अपने लैपटॉप में चलते-फिरते हाई स्पीड इंटरनेट का आनंद लें सकेंगे।
ऐसे खरीदें ऑनलाइन और पाएं 100 GB डाटा
- नए HP Smart Sim Laptop को ऑनलाइन reliancedigital.in और JioMart.com से खरीदा जा सकता है।
- लैपटॉप की डिलीवरी होने के बाग आपको नजदीक के रिलायंस डिजिटल स्टोर पर जाना होगा।
- ध्यान रहे ऑफर का लाभ लेने के लिए आपको लैपटॉप डिलीवर होने के 7 दिन के अंदर आपको रिलायंस डिजिटल स्टोर पर पहुंचना होगा।
- इसके बाद वहां कर्मचारी से एचपी स्मार्ट सिम लैपटॉप के लिए जियो सिम मांग कर उसे एक्टिवेट कराना होगा।
- इसके बाद डॉक्यूमेंट के लिए आपको अपने पीओआई और पीओए की जानकारी देनी होगी।
- इसके बाद सिम चालू होने पर एचपी स्मार्ट सिम लैपटॉप में डालना होगा।
- इसके कुछ समय बाद आप अपने लैपटॉप में चलते-फिरते हाई स्पीड इंटरनेट का आनंद लें सकेंगे।