
मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) शुरू से लेकर अभी तक अपने किफायती रीचार्ज प्लान्स ( Jio Recharge Plan) के दम पर बाजार पर जबरदस्त पकड़ बनाए हुए हैं। कंपनी की पोर्टफोलियो में ऐसे कई रिचार्ज प्लान मौजूद हैं जो कम कीमत में ज्यादा बेनिफिट्स के साथ आते हैं। दरअसल, Jio ने स्मार्टफोन यूजर्स और जियोफोन यूजर्स (Jio Phone Users) के लिए रिचार्ज प्लान्स को अलग-अलग कैटेगरी में बांटा हुआ है, जिससे यूजर्स के लिए अपने लिए एक सही प्लान का चुनाव करना आसान हो जाता है। अगर आप एक जियोफोन यूजर्स हैं तो आज हम आपको एक ऐसे प्लान की जानकारी देने वाले हैं जिसकी कीमत महज 26 रुपये है और इसमें कमाल के बेनिफिट्स दिए जाते हैं। आइए जानते हैं जियो के इस सस्ते रिचार्ज के बारे में सबकुछ।
JioPhone Cheap Plan
अगर आप जियोफोन यूजर्स हैं और एक सस्ते रिचार्ज की तलाश में हैं तो हम आपको आज जियो के 26 रुपये वाले पैक के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं। जियो का 26 रुपये का रीचार्ज पूरे 28 दिनों की वैलिडिटी और 2GB डाटा के साथ आता है। लेकिन, आपको बता दें कि यह प्लान सिर्फ JioPhone जियोफोन यूजर्स के लिए है। इसे भी पढ़ें: 4499 रुपये में क्यों फायदेमंद है JioPhone Next? यही है इंडिया का सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन
Jio Rs 26 Plan बेनिफिट्स
JioPhone Add On रीचार्ज प्लान की लिस्ट में कंपनी ने इस प्लान को शामिल किया हुआ है। इस प्लान में वैधता और डाटा के आपको SMS या कॉल की कोई सुविधा नहीं मिल रही है। आप इसे जियो की साइट पर या माई जियो ऐप पर से रिचार्ज करा सकते हैं।
JioPhone के डाटा वाउचर
- JioPhone 62 रुपये का प्लान
- JioPhone 86 रुपये का प्लान
JioPhone 62 रुपये का प्लान: रिलायंस जियो का ये भी JioPhone Data Add On प्लान है। इस रिचार्ज में कुल 6GB डाटा मिलता है। इसके अलावा ये प्लान 28 दिन की वैलिडिटी दी जाती है।
JioPhone 86 रुपये का प्लान: ऊपर बताए गए दोनों प्लान की तरह ही ये भी एक डाटा एड ऑन प्लान है, जिसमें यूजर्स को 28 दिन की वैधता के साथ डेली 0.5जीबी डाटा मिलता है। इसके अलावा प्लान में किसी प्रकार का कोई लाभ नहीं मिलेगा।