Jio का 4G फोन या Airtel एक्सलूसिव 4G फोन, जानें दोनों में कौन सबसे ज्यादा दमदार

Join Us icon

Poco C51 Airtel Exclusive को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन की सबसे खास बात ये है की इसकी कीमत 6000 रुपये से कम है। वहीं, इसके साथ कंपनी 50GB डाटा जैसे कई बेनिफिट्स दे रही है। कीमत और स्पेसिफिकेशन्स को देखते हुए अब यह फोन JioPhone Next 4G के लिए चुनौती बन गया है। आइए आगे आपको दोनों फोन की स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के आधार पर इनकी तुलना कर बताते हैं कि कौनसा फोन आगे है और कौन पीछे।

प्राइस

  • फोन फ्लिपकार्ट और एयरटेल इंडिया के माध्यम से POCO C51 को 5,999 रुपये की रियायती कीमत पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। फोन के साथ ये ऑफर भी है।
  • अब JioPhone Next को सिर्फ 4,499 रुपये की कीमत पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसे कंपनी की साइट और दूसरे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं।

डिसप्ले

  • POCO C51 में 6.52 इंच (16.56 सेमी) का एचडी + आईपीएस एलसीडी डिसप्ले दिया गया है जो 269 पीपीआई, 1600×720 पिक्सल रिजोल्यूशन और 20: 9 के आस्पेक्ट रेश्यो से लैस है। इसके अलावा इसमें 120Hz टच सैंपलिंग रेट है।
  • जियो 4जी स्मार्टफोन में 720 x 1440 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.45 इंच मल्टीटच डिसप्ले है जो 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। साथ ही डिसप्ले की सुरक्षा के लिए JioPhone Next को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्ट किया गया है।

प्रोसेसर

  • इसमें ऑक्टा कोर (2.2 गीगाहर्ट्ज, क्वाड कोर + 1.8 गीगाहर्ट्ज, क्वाड कोर) मीडियाटेक हीलियो जी36 एसओसी दिया गया है।
  • जियोफोन नेक्स्ट में क्वॉड कोर प्रोसेसर के साथ 1.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन क्यूएम215 चिपसेट है।

रैम व स्टोरेज

  • फोन में 4 जीबी रैम 64जीबी स्टोरेज शामिल है। इसके अलावा फोन में एक शानदार टर्बो रैम फंक्शन शामिल है जो आपको जब भी जरूरत हो 7 जीबी तक रैम तक पहुंच प्रदान करता है।
  • JioPhone Next स्मार्टफोन LPDDR3 तकनीक पर काम करने वाली 2 जीबी रैम मैमोरी सपोर्ट करता है जिसके साथ 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा

  • पोको मोबाइल फोन के रियर में f/f2.2 अपर्चर के साथ 8MP का का डुअल कैमरा है। वहीं, हैंडसेट में 5MP फ्रंट सेंसर मिलेगा।
  • जियो फोन में एलईडी फ्लैश से लैस एफ/1.3 अपर्चर वाला 13MP रियर कैमरा और फ्रंट में एफ/1.4 अपर्चर वाला 8MP सेंसर है।

बैटरी

  • पोको फोन में 5000mAh से लैस है। इसमें पोर्टनॉन-रिमूवेबल बैटरी सपोर्ट के साथ आती है।
  • जियो 4जी स्मार्टफोन में 3,500एमएएच की रिमूवेबल बैटरी है। इस फोन Li-Polymer battery का इस्मेमाल किया है।

ऑपरेटिंग सिस्टम

  • पोको का डिवाइस Android Go Edition पर आधारित है। फोन एंडरॉयड 13 गो पर आधारित है। दूसरी ओर
  • जियोफोन नेक्स्ट प्रगति ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। यह गूगल एंडरॉयड द्वारा बनाया गया ऑपरेटिंग सिस्टम है।

निष्कर्ष: अगर स्पेसिफिकेशन्स के आधार पर देखें तो पोको का फोन ही आगे निकलता दिखाई दे रहा है। बैटरी, प्रोसेसर और कैमरा के लिहाज से पोको सी51 ही आगे है। अगर आप 1500 रुपये एक्सट्रा खर्च करने के लिए तैयार हैं तो पोको सी51 को खरीदा जा सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here