Jio, Airtel और Vi नंबर को जानें कैसे करें BSNL में पोर्ट, पूरा प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप

Join Us icon

बीते दिनों में इंडियन टेलीकॉम इंडस्ट्री में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। देश की तीनों ही प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों Reliance Jio, Airtel और Vodafone Idea ने अपने Mobile Recharge Plans को महंगा कर दिया है। तीनों कंपनियों द्वारा एक साथ बढ़ाए गए Tariff Plan के बाद आत जनता को समझ नहीं आ रहा है कि अपनी पॉकेट बचाने के लिए किस कंपनी और नेटवर्क को चुना जाए। जियो, एयरटेल और वीआई द्वारा महंगी की गई कीमतों के बाद मोबाइल यूजर्स को BSNL का ही सहारा नज़र आ रहा है और अनेंको यूजर अपना Number Port करवाकर बीएसएनएल से जुड़ना चाह रहे हैं।

टेलीकॉम बाजार में मोबाइल उपभोक्ताओं को कोई अन्य सस्ता ऑप्शन्स दिखाई नहीं दे रहा है। महंगाई के इस दौर में अपनी जेब पर अतिरिक्त बोझ न डालने के मकसद से लोग Jio, Airtel और Vi को छोड़ना चाहते हैं और BSNL कंपनी से जुड़ना की इच्छा जाहिर कर रहे हैं। अपनी मोबाइल कंपनी और उनकी सर्विसेज से परेशान ऐसे ही यूजर्स ही सहायता के लिए हम यह जानकारी लेकर आए हैं कि किस तरीके से प्राइवेट कंपनी को छोड़कर अपने मोबाइल नंबर को देश की सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड में पोर्ट कराया जा सकता है।

Indian mobile user prefer BSNL over Reliance Jio Airtel Vodafone Idea after Mobile recharge Plan price hike

ऐसे करें BSNL में अपना Mobile Number Port

1. Reliance Jio, Airtel और Vodafone Idea जिस भी कंपनी का आपका नंबर है उससे आपको एक मैसेज सेंड करना होगा।

2. अपने फोन के SMS बॉक्स में जाकर नया मैसेज लिखने का ऑप्शन खोलें।

3. यहां PORT और एक स्पेस देकर अपना मोबाइल नंबर टाईप करें। उदाहरण : PORT 901#####88

यह भी पढ़ें : BSNL अपनाओ की मांग हो रही है तेज, क्या यही है सरकार के लिए सही मौका?

4. मैसेज टाईप हो जाने के बाद इसे 1900 नंबर पर भेज दें।

5. मैसेज सेंड होते ही आपको एक नया मैसेज प्राप्त होगा जो 1901 नंबर से आया होगा।

Indian mobile user prefer BSNL over Reliance Jio Airtel Vodafone Idea after Mobile recharge Plan price hike

6. 1901 नंबर से प्राप्त हुए मैसेज में 8 अंको का यूनिक कोड होगा। इसे Unique Porting Code अर्थात् UPC कहा जाता है।

7. इस 8 अंको के पोर्टिंग कोड में शुरू के 2 इंग्लिश के अलफ़ाबेट होंगे और बाकी 6 न्यूमेरिकल डिजिट होगी।

8. ध्यान रहे कि यह पोर्टिंग कोड सिर्फ 4 दिनों के लिए ही मान्य होता है तथा जम्मू-कश्मीर, असम और उत्तरपूर्वी सर्किल में यह वैधता 15 दिनों की होगी।

इसका भी दें जवाब : प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को आगे बढ़ाने के चक्कर में BSNL हो रही इग्नोर! क्या है इस मुद्दे पर आपकी राय?

9. इस यूनिक पोर्टिंग कोड को BSNL स्टोर या किसी भी मोबाइल शॉप पर लेकर जाना है, जो बीएसएनएल सिम बेचता हो।

10. बीएसएनएल आउटलेट पर एप्लीकेशन फॉर्म भरवाया जाएगा और इसके साथ ही नई सिम दे दी जाएगी। यहां साथ में अपना पहचान पत्र भी जमा करवाना होगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here