Android 12 में शामिल होंगे ये शानदार फीचर्स, आपका फोन हो जाएगा और भी स्मार्ट

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2021/04/Andriod-12.jpg

iPhone और Android को जो चीज अलग बनाती है वह है उन मोबाइल फोंस का ऑपरेटिंग सिस्टम। एंडरॉयड का निर्माण Google द्वारा किया जाता है और कंपनी हर साल इसे अपग्रेड करती है। हर साल की तरह इस साल भी नया एंडरॉयड ओएस Android 12 के रूप में आ रहा है। गूगल की ओर से एंड्रॉयड 12 का डेवलपर प्रिव्यू यानि Android 12 DP1 पेश कर दिया गया है जो गूगल के पिक्सल फोंस पर उपलब्ध भी हो गया है। आने वाले दिनों में यह ओएस पूरी तरह फोन रेडी हो जाएगा और सभी मोबाइल फोंस में लिए जारी कर दिया जाएगा। Android 12 को लेकर बताया जा रहा है कि कंपनी इस ओएस को Snow Cone नाम के साथ बाजार में ला सकती है। यह नया एंडरॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम काफी नए फीचर्स लेकर आने वाला है जो पहले से अधिक एडवांस होंगे, आईये नज़र डालते हैं नए एंडरॉयड 12 में क्या होगा खास

 

ये होंगे कमाल के फीचर्स

1. चेहरे के हिसाब से होगी रोटेशन

पढ़ने में थोड़ा अजीब लगा होगा लेकिन Android 12 में यह सच हो सकता है। अभी तक फोन स्क्रीन का एंगल बदलने के लिए ऑटो रोटेशन का ऑप्शन दिया जाता था जिसे ऑन या ऑफ करना होता था। लेकिन एंडरॉयड 12 में फोन डिसप्ले का यह एंगल चेहरे के घूमने भर से ही रोटेट हो जाएगा। प्राप्त जानकारी अनुसार फोन रोटेशन सेटिंग में कई नई चीजें जोड़ी जाएंगी। यूजर का बॉडी पोश्चर जैसा होगा उसके हिसाब से ही फोन स्क्रीन हॉरिजॉन्टल या वर्टिकल मोड में तब्दिल हो जाएगी। फेस अनलॉक फीचर के बाद यह फ्रंट कैमरे से जुड़ी दूसरी बेमिसाल तकनीक होगी। यह भी पढ़ें : Android फोन की 5 शानदार बातें, जो महंगे iPhone में भी नहीं

2. AVIF image support

एवीईमेजफाइल का नाम जिन्होंने नहीं सुना है उन्हें बता दें कि यह मीडिया फाईल की एक नई तकनीक है जो ईमेज फाइल्स की शार्प और बेहतर क्वॉलिटी में सेव करती है लेकिन उसके उलट उसका साईज़ JPEG की तुलना में छोटा होता है। यानि कम जगह घेरते हुए हाई क्वॉलिटी की फोटो। एंडरॉयड 12 में इस यह सपोर्ट भी फोन में उपलब्ध हो जाएगा। इस फीचर के आने से फोटो साईज की चिंता किए बिना अधिक से अधिक फोटो फोन में सेव की जा सकेगी।

3. मीडिया ट्रॉसकोडिंग

फोटो फाईल की तरह वीडियो फाईल्स का एक्सेस भी एंडरॉयड 12 में काफी आसान हो जाएगा। नए एंडरॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम में HEVC और HDR10 व HDR10+ वीडियो को अपने आप AVC फॉर्मेट में ट्रांसकोड कर देगा। इस फॉर्मेट के चलते फोन में रिकॉर्ड हुई वीडियोज़ को किसी भी सॉफ्टवेयर या ऐप्लीकेशन में देखा व चलाया जा सकेगा। बता दें आने वाले समय में ईमेज और वीडियो फाईल फॉर्मेट्स में नई तकनीक चलन में आएगी जो कम स्पेस लेते हुए बेहतर क्वॉलिटी प्रदान करेगी। यह भी पढ़ें : जानें क्यों होता है आपका फोन स्लो चार्ज, 4 बातें जिन्हें आपको जानना है जरूरी

4. कनेक्टिविटी

Android 12 में कनेक्टिविटी को आसान बनाने के लिए कई खास फीचर्स शामिल होने वाले हैं। इन फीचर्स में ‘Nearby’ बटन नया जोड़ा जाएगा। इस बटन के चलते सिर्फ एक ही टैप पर एक फोन में एक्टिव वाईफाई कनेक्शन को दूसरे मोबाइल फोंस के साथ शेयर किया जा सकेगा। एंडरॉयड 12 में डाटा शेयरिंग आसान होगी। इसके अलावा फिंगरटच एक्सेस भी एंडरॉयड 12 में इन्हॉन्स मिलेगा जिनमें स्क्रीनशॉट, टेक्स्ट, ईमोजी व स्टीकर्स जैसे ऑप्शन्स को आसानी से एक्सेस किया जा सकेगा।

5. स्पेशल गेमिंग मोड

मोबाइल फोन में गेम खेलने के शौकिन यूजर्स के लिए भी गूगल ने अपने नए एंडरॉयड ओएस को स्पेशल बनाकर भेजा है। Android 12 में अपडेटेड गेमिंग मोड देखने को मिलेगा। प्राप्त जानकारी अनुसार इस गेमिंग मोड में गेम खेलने के दौरान यूजर एसएमएस, कॉल और मैसेज इत्यादि की नोटिफिकेशन्स, फोन स्क्रीन ब्राइटनेस तथा साउंड कंट्रोलिंग बिना गेम में रूकावट लाए कंट्रोल कर पाएंगे। कह सकते हैं कि महंगे गेमिंग फोन में आने वाले फीचर अब हरेक एंडरॉयड स्मार्टफोन में देखने को मिल जाएंगे।यह भी पढ़ें : मोबाइल हैकिंग और डाटा लीक के बढ़ रहे हैं केस, डरें नहीं बचाव करें, जानें कैसे

6. सिक्योरिटी प्राइवेसी

Apple को अक्सर डाटा सिक्योरिटी और प्राइवेसी के मामले में बेस्ट कहा जाता है। लेकिन अब एंडरॉयड स्मार्टफोंस भी इस क्षेत्र में खुद को बेहतर साबित कर रहे हैं। एंड्रॉयड 12 में सिक्योरिटी व प्राइवेसी पर भी कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे। गूगल भी Android 12 में मोबाइल यूजर्स की डाटा सेफ्टी के लिए परमिशन डायलॉग चेंज, डाटा ट्रांसपेरेंसी और प्राइवेसी कंट्रोल जैसे मोड्स लेकर आ रहा है तथा साथ ही थर्ड पार्टी ऐप्स के लिए भी एंडरॉयड 12 में नई सिक्योरिटी लेयर्स देखने को मिल सकती है।

इनके अलावा आगे बताए गए फीचर्स व अपडेट Android 12 में देखने को मिलेंगे :

एंडरॉयड 12 की फुल डिटेल जानने के लिए क्लिक करें : Android 12