Laptop में WhatsApp कैसे चलाएं, जानें सरल तरीका

व्हाट्सएप डेस्कटॉप ऐप को आप चाहें, तो माइक्रोसॉफ्ट स्टोर से या फिर मैक ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं । इसे सेटअप करने की प्रक्रिया कमोबेश एक जैसी ही है। नीचे दिए स्टेप को फॉलो कर व्हाट्सएप ऐप को अपने लैपटॉप पर डाउनलोड और सेटअप कर सकते हैं...

Join Us icon
whatsapp desktop app

व्हाट्सएप (WhatsApp) बेहद लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग सर्विस है और दुनियाभर में तकरीबन 2 अरब से अधिक लोग इसका उपयोग मैसेजिंग, वीडियो कॉल, फाइल ट्रांसफर आदि के लिए करते हैं। इसकी शु्रुआत फोन से हुई थी, लेकिन आप इसका उपयोग लैपटॉप और कंप्यूटर (Laptop-computer) पर भी आसानी से कर सकते हैं। Laptop या  computer में Whatsapp कैसे चलाएं? इसका तरीका हमने आगे बताया है। आइए जानते हैंः

Laptop में WhatsApp कैसे चलाए (WhatsApp Web)

अगर आप व्हाट्सएप वेब ऐप को डाउनलोड नहीं करना चाहते हैं, तो फिर व्हाट्सएप वेब के जरिए भी लैपटॉप पर इसे चला सकते हैं। इसके लिए निम्न स्टेप को फॉलो करना होगाः

स्टेप-1:  सबसे पहले अपने पसंदीदा डेस्कटॉप ब्राउजर पर web.whatsapp.com को ओपन करें।


स्टेप-2: फिर अपने Android या iPhone पर मेन्यू में जानें के बाद सेटिंग्स में जाएं। यहां  लिंक्ड डिवाइस को सलेक्ट कर लें। फिर आपको लिक्ड ए डिवाइस पर टैप करना होगा।
स्टेप-3: फिर लैपटॉप या डेस्कटॉप स्क्रीन पर दिखाई देने वाले क्यूआर कोड को स्कैन कर लें।
स्टेप-4: अब व्हाट्सएप के लिए नोटिफिकेशन परमिशन को इनेबल करें। इसके लिए एड्रेस बार में दिए गए लॉक आइकन पर क्लिक करें और साइट सेटिंग्स को ओपन करें।
स्टेप-5: यहां नोटिफिकेशन के लिए आपको Allow वाले ऑप्शन को सलेक्ट करना होगा।

आप आईपैड या एंड्रॉयड टैबलेट पर व्हाट्सएप का उपयोग करने के लिए इसी ट्रिक का उपयोग कर सकते हैं।

Laptop में Whatsapp कैसे चलाए (Whatsapp Desktop App)

व्हाट्सएप ने अपने डेस्कटॉप ऐप में काफी सुधार किया है। आप मैक या विंडोज के लिए व्हाट्सएप ऐप (WhatsApp app) को डाउनलोड कर सकते हैं। व्हाट्सएप ने नए इंटरफेस और कॉलिंग फीचर्स के साथ विंडोज ऐप को पूरी तरह से नया रूप दे दिया है। आप चाहें, तो व्हाट्सएप डेस्कटॉप ऐप को माइक्रोसॉफ्ट स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं या फिर मैक ऐप स्टोर से। इसे सेटअप करने की प्रक्रिया कमोबेश एक जैसी ही है। नीचे दिए स्टेप को फॉलो कर व्हाट्सएप ऐप को अपने लैपटॉप पर डाउनलोड और सेटअप कर सकते हैंः

स्टेप-1: अगर आप विंडोज लैपटॉप का उपयोग कर रहे हैं, तो व्हाट्सएप ऐप को डाउनलोड करने के लिए पहले माइक्रोसॉफ्ट स्टोर को ओपन करें।

WhatsApp desktop app
स्टेप-2: फिर WhatsApp लिख कर सर्च करें और इसे डाउनलोड करने के बाद ओपन करें। फिर Get Started बटन पर क्लिक करें।

स्टेप-3: अब आपको यहां पर अपने फोन से लिंक करने लिए क्यूआर कोड दिखाई देगा। अपने एंड्रॉयड फोन पर व्हाट्सएप को ओपन करें और फिर ऊपर-दायीं कोने में तीन-डॉट मेन्यू (⋮) पर जाएं और Linked devices वाले ऑप्शन को सलेक्ट करें।


स्टेप-4: यहां पर Link a device बटन पर टैप करें और अपनी आइडेंटिटी को प्रमाणित करें। फिर फोन को डेस्कटॉप या लैपटॉप स्क्रीन पर दिखाई देने वाले क्यूआर कोड पर प्वाइंट या स्कैन करें।


स्टेप-5: एक बार जब आप ऐसा कर लेते हैं, तो कुछ समय के बाद व्हाट्सएप मैसेज लैपटॉप पर दिखाई देने लगेंगे। आप चाहें, तो मैक पर भी इसी प्रक्रिया को अपनाकर व्हाट्सएप को डाउनलोड और इस्तेमाल कर सकते हैं।

बता दें कि व्हाट्सएप का लिंक्ड डिवाइस सपोर्ट फीचर आपको अपने प्राइमरी फोन को कनेक्ट किए बिना अधिकतम चार डिवाइस पर अकाउंट को उपयोग करने की सुविधा देता है यानी कि आप वेब, विंडोज और मैक सहित चार डिवाइस में एक साथ इसका उपयोग कर पाएंगे।

सवाल-जवाब (FAQs)

व्हाट्सएप वेब और व्हाट्सएप डेस्कटॉप में क्या अंतर है?

यदि आप विंडोज या मैक पर नेटिव एक्सपीरियंस चाहते हैं, तो व्हाट्सएप डेस्कटॉप ऐप्स चुनें। ये सिस्टम नोटिफिकेशन के साथ अच्छी तरह से काम करते हैं । साथ ही, डिवाइस स्टार्टअप के साथ व्हाट्सएप लॉन्च कर सकते हैं। यदि आपके पास लो-एंड विंडोज लैपटॉप या मैकबुक का उपयोग कर रहे हैं, तो हम वेब वर्जन के साथ जाने की सलाह देते हैं, क्योंकि वेब वर्जन डिवाइस पर कम सीपीयू ऊर्जा की खपत करता है। ये दोनों टेक्स्ट मैसेजिंग और मीडिया शेयरिंग को सपोर्ट करते हैं।

व्हाट्सएप डेस्कटॉप के फीचर्स क्या हैं?

व्हाट्सएस डेस्कटॉप में आपको कई फीचर्स मिलते हैंः

  •  इसमें आपको कीबोर्ड शॉर्टकट की सुविधा मिलती है। इससे ऐप को नेविगेट करना आसान है।
  • टॉप पर महत्वपूर्ण तीन चैट को पिन कर सकते हैं।
  • कम्युनिटीज को चेक कर सकते हैं और स्टेटस अपडेट को देख सकते हैं।
  • वॉयस और वीडियो कॉल।
  • स्टिकर, GIF और वॉयस मैसेज को सपोर्ट।
  • प्राइवेसी ऑप्शन को एक्सेस की सुविधा।
  • थीम सपोर्ट।

व्हाट्सएप डेस्कटॉप की सीमाएं क्या हैं?

व्हाट्सएप डेस्कटॉप की कुछ सीमाएं भी हैंः

  • यह आपके सभी पिछले मैसेज को प्रदर्शित नहीं करता है। पुराने चैट हिस्ट्री को चेक करने के लिए अपने फोन का उपयोग करना होगा।
  • आप व्हाट्सएप चैट को डेस्कटॉप पर एक्सपोर्ट नहीं कर सकते।
  • आप डेस्कटॉप ऐप से अपना लोकेशन शेयर नहीं कर सकते।
  • आप कॉन्टैक्ट में कोई अननॉन नंबर को एड नहीं कर सकते।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here