कैसा दिखेगा धरती पर बचा आखिरी इंसान ? AI ने फोटो बनाकर कर दिया पूरी मानवजाति को हैरान!

Join Us icon

पर्यावरण में लगातार बदलाव आ रहे हैं और पृथ्वी का प्राकृतिक संतुलण बिगड़ता जा रहा है। इस बात को सभी जानते भी हैं और मानते भी हैं कि आने वाले वर्षो में कई तरह की मौसमी विषमताएं देखने को मिलेगी तथा भविष्य काफी डरावना हो सकता है। लेकिन यह फ्यूचर कितना अधिक डरावना हो सकता है इसकी एक छवि Artificial Intelligence ने Last human on Earth की फोटो बनाकर दिखा दी है।

ऐसा होगा धरती का आखरी इंसान

AI यानी आर्टिफिशिल इंटेलिजेंस तकनीक से पूछा गया था कि, ‘धरती पर बचे आखिरी इंसान कैसे दिखेंगे?’ लोगों को उम्मीद थी कि कोई बेहद ही एडवांस तकनीक से लैस अत्याधुनिक मॉर्डन साइंस की छवि देखने को मिलेगी। लेकिन Artificial Intelligence ने जो रिजल्ट सामने लाया उसने सभी के होश उड़ा दिए! भविष्य की ऐसी डरावनी फोटो सामने आई है जिसके देखकर आप भी दांते तले उंगुलियां दबा लेंगे। नीचे लगी फोटोज़ में आप भी देख सकते हैं कि एआई के अनुसार कैसा दिखेगा लास्ट ह्यूमन ऑन अर्थ –

Last human on Earth Craiyon AI image artificial intelligence

Last human on Earth Craiyon AI image artificial intelligence

Last human on Earth Craiyon AI image artificial intelligence

यह कारनामा प्रसिद्ध Craiyon AI ने करके दिखाया है। DALL-E mini AI image generator ने उपर लगी फोटोज़ को पेंट किया है जिसने सभी का दिमाग हिलाकर रख दिया है। बता दें कि artificial intelligence यानी एआई इंटरनेट पर मौजूद डाटा की कैल्क्युलेशन कर कोई मास्टरपीस बनाती है और यह डाटा पूरी तरह अनफिल्टर होता है। AI ने जो ईमेज बनाई है उनमें इंसान किसी mutant जैसा दिखाई दे रहा है जो किसी हैवान से कम नही है।

ऐसा होग धरती का आखरी सेल्फी

Last human on Earth से पहले यह एआई Last Selfie On Earth की फोटोज़ भी दिखा चुका है और उनमें भी इंसान डरवाने चेहरे लिए हुए है। इनके अनुसार दुनिया की आखिरी सेल्फी (Last Selfie On Earth) कुछ ऐसी होगी –

Last Selfie On Earth see photos

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here