Lava मोबाइल की फैक्ट्री में बनने शुरू हुए Nokia स्मार्टफोन, क्या बदलेगा इंडिया का स्मार्टफोन बाजार

Join Us icon

भारत की मोबाइल बनाने वाली कंपनी लावा इंटरनेशनल ने नोकिया के स्मार्टफोन का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं सामने आई रिपोर्ट में इस बात की भी जानकारी दी गई है कि लावा की मोटोरोला जैसी कंपनियों से मोबाइल प्रोडक्शन के लिए बात भी चल रही है। वहीं, कुछ टेलीकॉम कंपनियों से भी सस्ते 4जी स्मार्टफोन के लिए Lava से बात कर रही हैं। बताया जा रहा है कि देश की एक टेलीकॉम कंपनी के साथ उसकी बातचीत आखिरी चरण में है। भारतीय बाजार में बने एंटी चाइनीज माहौल लावा और दूसरी भारतीय कंपनियों के लिए एक अच्छा मौका कहा जा सकता है, जिससे वह बाजार में फिर वापसी कर सकें।

Reliance Jio की JioPhone सीरीज को मुख्य रूप से Flex द्वारा बनाया गया है और अब कंपनी Google के साथ गठजोड़ में कम लागत वाले 4G डिवाइस लाने की योजना बना रही है। वहीं, ईटी की रिपोर्ट में बताया गया है कि एयरटेल भी सस्ते 4जी फोन के लिए कई मोबाइल निर्माता कंपनियों के संपर्क में है, हालांकि एयरटेल की ओर से आधिकारिक तौर पर अभी कोई बयान सामने नहीं आया है। इसे भी पढ़ें: Lava लाया दुनिया का पहला बुखार मापने वाला फोन, बिना छुए ही बॉडी टेंपरेचर बता देगा यह सस्ता इंडियन मोबाइल

AIMRA mobile retailer protest in ramleela maidan against online exclusive sale india price parity
गूगल से ली गई प्रतिरूपक फोटो

गौरतलब है कि हाल ही में साइबर मीडिया रिसर्च (सीएमआर) की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि सीमा विवाद का सबसे ज्यादा फायदा सैमसंग और भारतीय मोबाइल ब्रांड लावा को हुआ है। यह सर्वे इस साल अगस्त और सितंबर 2020 के दौरान टियर-I और टियर-II शहरों में किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार टियर -I शहरों के मुकाबले टियर-II शहरों में एंटी-चाइना माहौल ज्यादा देखने को मिला है। वहीं, ज्यादा संख्या में ग्राहक चीनी स्मार्टफोन ब्रांड की बजाय ग्लोबाल ब्रांड Samsung और Nokia को पसंद कर रहे हैं। साथ ही लोकल स्मार्टफोन ब्रांड Lava को भी काफी पसंद किया गया था।

बात दें कि लावा काफी समय से भारतीय बाजार में अपने फीचर फोन्स को पेश कर रही है। हाल ही में कंपनी ने लावा फ्लिप नाम से एक फोन को पेश किया था। लावा फ्लिप की एक खास बात ये है कि इसमें हिंदी, इंगलिश, पंजाबी, गुजराती, बंगाली, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ समेत 22 भारतीय भाषाओं में मैसेज भेज सकते हैं। इसके अलावा फोन में टॉर्च, वायरलेस एफएम और नंबर टॉकर जैसे फीचर्स भी हैं। इसे भी पढ़ें: ये हैं दुनिया के टॉप 10 5G स्मार्टफोन, Samsung का नाम है सबसे उपर लेकिन 10 में से 7 चीनी ब्रांड

lava-flip-new

इसके अलावा Lava Flip की में 2.4 इंच का डिस्प्ले लगा है और इसकी बॉडी पोलीकार्बोनेट की बनी है। डुअल सिम सपोर्ट वाले इस फोन में 1200 mAh की बैटरी लगी है, जो कि कंपनी के अनुसार सिंगल चार्ज पर 3 दिन चल सकती है। इस फोन की मेमरी 32 जीबी तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज है। लावा फ्लिप में वीजीए कैमरा के साथ ही ब्लिंक कॉल नोटिफिकेशन एलईडी भी है।

सोर्स

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here