ये हैं दुनिया के टॉप 10 5G स्मार्टफोन, Samsung का नाम है सबसे उपर लेकिन 10 में से 7 चीनी ब्रांड

Join Us icon

5G तकनीक दुनिया में जोर पकड़ रही है। अगले साल भारत में भी 5G नेटवर्क शुरू होने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है। Reliance Jio तो घोषणा भी कर चुकी है कि कंपनी Google के साथ साझेदारी में अपना 5जी फोन पेश करेगी। देश में 5जी नेटवर्क आने से पहले ही टेक कंपनियां व मोबाइल ब्रांड्स अपने 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने लगे हैं। क्वॉलकॉम, मीडियाटेक व एक्सनॉस जैसे दिग्गज़ ब्रांड्स 5जी बैंड पर काम करने वाले प्रोसेसर व चिपसेट बाजार में उतार चुके हैं और इनकी तकनीक भी लगातर एडवांस होती जा रही है। प्रसिद्ध रिसर्च फर्म काउंटरप्वाइंट ने 5जी स्मार्टफोंस के बढ़ते क्रेज को देखते हुए एक रिपोर्ट पब्लिश की है जिसमें टॉप 5जी स्मार्टफोन की लिस्ट बनाई गई है जिन्हें सबसे ज्यादा खरीदा जा रहा है।

काउंटरप्वाइंट की यह लिस्ट ग्लोबल मार्केट को जॉंच कर तैयार की गई है जिसमें पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा बिक रहे और पसंद किए जा रहे 5जी स्मार्टफोन का नाम दर्ज किया गया है। सबसे पहले आपको बता दें कि यह रिपोर्ट सितंबर महीने तक के आकंड़ों का आधारित है लिहाजा उसके बाद लॉन्च हुए 5G स्मार्टफोंस को लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है। यहां यह याद रखना जरूरी है कि Apple ने अपनी iPhone 12 सीरीज़ को अक्टूबर महीने में पेश किया था जिसे इस सूची में जगह नहीं मिली है। आईफोन 12 सीरीज़ के लॉन्च के बाद इस लिस्ट में बड़ा फेरबदल होने की पूरी उम्मीद की जा सकती है।

सबसे आगे Samsung

टॉप 10 सेलिंग 5जी स्मार्टफोन की लिस्ट में सबसे पहला नाम कोरियन कंपनी सैमसंग के Samsung Galaxy Note 20 Ultra 5G स्मार्टफोन का है। रिपोर्ट के अनुसार सितंबर 2020 में सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा के पास 5 प्रतिशत 5जी मोबाइल मार्केट शेयर थे। इस महीने में सैमसंग ने अगस्त महीने के बेस्ट सेलिंग 5जी स्मार्टफोन Huawei P40 Pro 5G को पीछे छोड़ दिया था जिसके बाद हुआवई के इस फोन के दूसरा स्थान मिला था।

top 10 5g smartphone globally report

इस लिस्ट में टॉप 5 पॉजिशन सैमसंग और हुआवई दो ही ब्रांड्स को मिली है। सूची में ​तीसरा स्थान Huawei Nova 7 5G का है जिसने 4.3 प्रतिशत मार्केट शेयर पर कब्जा किया है। चौथे नंबर पर 4.0 प्रतिशत मार्केट के साथ Samsung Galaxy S20 Plus 5G आया है तथा इसके बाद फिर से पांचवें पर नंबर पर Huawei P40 5G फोन है ​जिसके पास 3.8 प्रतिशत मार्केट शेयर है। यह भी पढ़ें : 20 लाख रुपये के 14 Apple iPhone 12 Pro Max लेकर डिलीवरी बॉय हुआ फरार, ले ली BMW कार

10 में से 7 चाइनीज ब्रांड

टॉप 10 की लिस्ट में दस में से सात नाम चीनी ब्रांड्स के है। सूची में छठे नंबर पर 3.6 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ Vivo Y70s 5G का नाम आया है। सातवें नंबर पर OPPO Reno 4 5G है जिसके पास 3.1 प्रतिशत शेयर रहे। इसी तरह 2.9 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ Samsung Galaxy Note 20 5G आठवें, 2.8 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ Honor 30s 5G नौवें और 2.7 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ OPPO A72 5G टॉप 10 5जी स्मार्टफोंस में शुमार हुआ है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here