एलजी जी6 में होगा 5.7-इंच की स्क्रीन और कमाल का स्क्वायर कैमरा

Join Us icon

पहले से ही जानकारी दी जा रही थी कि 26 फरवरी को मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में एलजी जी6 को लॉन्च किया जा सकता है। वहीं आज कंपनी ने अधिकारिक रूप से इसकी जानकारी दे दी है। कंपनी ने जी6 के स्क्रीन और यूआई के बारे में बताया है।

मोटोरोला मोटो जी5 और मोटो जी5 प्लस के बारे में पूरी जानकारी हुई उजाकर

एलजी ने आपने आगामी स्मार्टफोन जी6 के डिजाईन व डिसप्ले के साथ ही कुछ फ़ीचर्स की अहम जानकारी साझा की है। यह फोन यूएक्स 6.0 तकनीक से लैस है जो स्मार्टफोन यूजर्स को शानदार विज़बिलिटी के साथ ही ग्रा​फिक्स का बेहतरीन अनुभव प्रदान करेगा। एलजी ने जी6 को कंपनी की आधुनिक और लेटेस्ट डिसप्ले पर पेश किया है।

एलजी जी6 में 2,880×1,440 पिक्सल रेज्यूलेशन वाली 5.7-इंच की क्वाडएचडी प्लस फुलविज़न डिसप्ले दी गई है। जी6 में मौजूद यह​ डिसप्ले दुनिया का पहली ऐसी डिसप्ले है जो इतना पिक्सल सपोर्ट करती है। इस क्वाडएचडी प्लस डिसप्ले का रेशियो 18:9 है तथा इसकी पिक्सल डेनसिटी 564 पीपीआई है।

3जीबी रैम और 32जीबी मैमोरी के साथ लॉन्च हुुआ मीज़ु एम5एस

इस फोन को लेकर सामने आए लीक्स के अनुसार जी6 को स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट पर पेश किया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए जहां इसमें डुअल कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है वहीं हो सकता है कि एलजी इस फोन को असिस्टेंट के साथ पेश कर सकती है।

No posts to display