LG Mobile ने बंद की अपनी दुकान, न बिकेंगे और न लॉन्च होंगे एलजी के फोन!, जानें क्या है कारण?

Join Us icon

एलजी मोबाइल (LG Mobile) अब अतीत के पन्नों में रह जाएंगे। कुछ समय से खबर सामने आ रही थी कि एलजी अपने मोबाइल फोन वेंचर को पूरी दुनिया में बंद करने वाली है। वहीं, अब कंपनी ने इस बात पर मुहर लगा दी है। दरअसल, LG ने सोमवार को ऐलान कर दिया कि कंपनी अपनी मोबाइल बिजनस यूनिट को बंद कर रही है। इस मामले को लेकर कंपनी का बयान सामने आया है कि मोबाइल फोन बिजनस यूनिट बंद करने से कंपनी इलेक्ट्रिक वीकल कंपोनेंट्स, आर्टिफिशल इंटेलिजेंस, कनेक्टेड डिवाइसेज़ और बिजनस-टू-बिजनस सलूशन जैसे एरिया पर फोकस कर सकेगी।

चीनी फोन्स ने तोड़ी एलजी की कमर?

इंडिया के साथ ही पूरे विश्व में इस समय चीन की मोबाइल फोन कंपनियों का बोल-बाला है। एक तरफ माना जा रहा है कि चाइनीज फोन्स के कारण ही कंपनी कई वर्षों के नुकसान उठा रही है। हालांकि, एलजी के प्रोडक्ट काफी नए तकनीक के साथ मार्केट में लॉन्च होते रहे हैं। लेकिन सस्ती चाइनीज मोबाइल कंपनियों के प्राइस वार के सामने वे व्यावसायिक रूप से सफल नहीं होना भी एक कारण माना जा सकता है।

mobiles-shope 91Mobiles

31 जुलाई तक बंद हो जाएगा बिजनस

एलजी ने ऑफिशियल तौर पर जानकारी दी है कि कंपनी अपना मोबाइल फोन बिजनस 31 जुलाई तक पूरी तरह बंद कर देगी। कंपनी ने बताया कि इस तारीख के बाद भी कुछ मौजूदा मॉडल्स का स्टॉक उपलब्ध रह सकता है।

lg-2

कब तक मिलेंग LG के फोन?

एलजी ने बताया कि अपने स्टॉक को खत्म करने के लिए अभी फोन्स को बाजार में उपलब्ध करवाती रहेगी। कंपनी एक निश्चित अवधि के लिए ग्राहकों को सर्विस सपॉर्ट और सॉफ्टवेयर अपडेट भी जारी करती रहेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलजी ने पहले ही कुछ कर्मचारियों को फोन डिविजन से बिजनेस यूनिट में शिफ्ट करना शुरू कर दिया है।

एलजी जी7 प्लस थिंक इंडिया प्राइस स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

एलजी मोबाइल को हो रहा था घाटा

काउंटरपॉइन्ट रिसर्च की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एलजी ने 2020 में कुल 6.5 मिलियन यूनिट्स शिप किए और 2020 की तीसरी तिमाही में कंपनी का ग्लोबल शेयर कुल 2 प्रतिशत रहा। लेकिन सस्ती चाइनीज मोबाइल कंपनियों के प्राइस वार के सामने वे व्यावसायिक रूप से सफल नहीं हो सके। इससे पहले इसी साल एलजी ने कहा था कि कंपनी अपने स्मार्टफोन बिजनस का आंकलन करेगी। कंपनी ने कई ऑप्शन जैसे स्मार्टफोन यूनिट की बिक्री करने के बारे में भी विचार किया था।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here