सैमसंग के बाद अब एलजी बना रहा है 6जीबी रैम वाला फोन

एलजी के ताकतवर फोन वी30 के बारे में पिछले कई माह से खबरें आ रही हैं। वहीं इस बारे में अब नई जानकारी आई है। खबर है कि सितंबर के पहले सप्ताह में बर्लिन में आयोजित होने वाले आईएफए 2017 में कंपनी एलजी वी30 को पहली बार टेक जगत के समक्ष पेश करेगी। लीक के अनुसार एलजी अपने इस फोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट में प्रस्तुत करेगी।
6जीबी रैम वाला आॅनर 8 प्रो जल्द होगा भारत में लॉन्च
लीक के अनुसार एलजी वी30 बेज़ल-फ्री ओएलडीई डिस्पले पर पेश किया जाएगा तथा यह क्वालकॉम के लेटेस्ट चिपसेट स्नैपड्रैगन 835 पर रन करेगा। इस फोन में जहां 6जीबी की रैम दी जा सकती है वहीं स्टोरेज आॅप्शन्स के तौर पर इसे 32जीबी, 64जीबी और 128जीबी की इंटरनल मैमोरी से लैस किया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन के बैक तथा फ्रंट पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। वहीं पावर बैकअप के लिए एलजी वी30 में 3,200एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। हालांकि अभी इस फोन को लेकर मिली कोई भी जानकारी आॅफिशियल नहीं है लेकिन लीक में कहा गया है कि इस फोन के 64जीबी वेरिएंट की कीमत भारतीय करंसी अनुसार तकरीबन 45,000 रुपये हो सकती है।