सीईएस में एलजी दिखाएगा नए फोंस की पूरी रेंज

Join Us icon

जनवरी 2017 में लॉस वेगास में आयोजित होने वाले ग्लोबल कन्ज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड क्न्ज्यूमर टेक्नोलॉजी ट्रेड शो में मोबाईल और टेक्नोलॉजी वर्ल्ड की नामी कंपनियां अपने नए प्रोडक्ट्स प्रदर्शित करेगी। कोरियन कंपनी एलजी ने भी सीईएस में अपनी मौजूदगी पुख्ता कर दी है। सियोल से यह आधिकारिक घोषणा कर दी गई है कि जनवरी में सीईएस के मंच से एलजी अपनी ‘के’ सीरीज़ के चार नए स्मार्टफोन के साथ एलजी स्टाईलस पेश करेगी।

सीईएस में असूस लॉन्च करेगा एक साथ कई नए डिवाइस

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स सीईएस 2017 ईवेंट के जरिये अपनी ‘के’ सीरीज़ के नए डिवाईस के3, के4, के8 और के10 का अनावरण करेगी। इस ईवेंट के लिए कंपनी की ओर से प्रैस ​रिलीज़ और इन्वाईट भेजे जा चुके हैं। इसी के साथ सभी तरह की अफवाहों पर लगाम लगाते हुए कंपनी द्वारा सभी स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स उनकी फोटोज़ के साथ शेयर कर दी गई है।

आइये जानते हैं कैसे होंगे एलजी के नए स्मार्टफोन :

एलजी के10
एलजी के10 मैटालिक यू-फ्रैम का होगा जिसमें 5.3 इंच की एचडी ईन-सेल डिसप्ले होगी। फोन को फ्रंट व बैक पैनल को 2.5डी आर्क ग्लास के साथ प्रोटेक्ट किया गया है। के10 को 1.5 गीगाहर्ट्ज़ वाले एमटी6750 आॅक्टा-कोर चिपसेट पर पेश किया जा रहा है जो 2जीबी रैम के साथ 16जीबी और 32जीबी के वेरिंएट में लॉन्च होगा। एलजी के10 में 13 मेगापिक्सल वाले रियर कैमरे के साथ 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा जो 120डिग्री वाईड एंगल लैंस के साथ परफेक्ट सेल्फी लेने में सक्षम है। यह फोन एंडरॉयड 7.0 नुगट पर काम करेगा जो फिंगरप्रिंट रिडर व रियर माउंटिड बटन से लैस होगा। फोन में 2,800 एमएएच की बैटरी होगी।

lg-ces-k10 91mobiles

एलजी के8
एलजी के8 को 1280 x 720 रेज्ल्यूशन वाली 5.0-इंच एचडी ईन-सेल डिस्प्ले के साथ पेश किया जा रहा है। कंपनी की ओर से फोन में 13-मेगापिक्सल का रियर व 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो एलजी की खास तकनीक इंटेलिजेंट यूएक्स फ़ीचर से लैस होंगे। के8 को फ्रंट कैमरा आपको आॅटो शूट टूल के साथ मिलेगा, जो फेस डिटेक्ट होने ही अपने आप फोटो कैप्चर कर लेगा। के8 भी एंडरॉयड 7.0 नुगट पर काम करेगा और इसे एमएसएम8917 1.4 क्वॉड-कोर चिपसेट पर पेश किया जा रहा है। के8 में आपको 1.5जीबी रैम और 16जीबी की इंटरनल मैमोरी के साथ 2,500 एमएएच की रिमूवेबल बैटरी देखने को मिलेगी।

जन्मदिन पर भाई जान देंगे अपने फैन को ऐप्स का तोहफा

एलजी के4
एलजी के4 मे आपको 5-इंच की एफडब्लयूवीजीए डिसप्ले देखने को मिलेगी। इसे 1जीबी रैम और 8जीबी मैमोरी के साथ पेश किया जा रहा है। के4 में फोटोग्राफी के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट और रियर कैमरा दिया गया है। यह फोन एंडरॉयड 6.0.1 मार्शमेलो पर रन करेगा जिसे एमएसएम8909 1.1 गीगाहर्ट्ज़ क्वॉड-कोर चिपसेट पर पेश किया जा रहा है। पावर बैकअप के लिए के4 में 2,500 एमएएच की बैटरी दी गई है।

एक्सक्लूसिव: रेंडर वीडियो में देखें कैसा होगा सैमसंग गैलेक्सी जे7 2017

एलजी के3
के3 एलजी का मीडरेंज फोन है जिसे जिसे एमएसएम8909 1.1 गीगाहर्ट्ज़ क्वॉड-कोर चिपसेट पर पेश किया जा रहा है। इस फोन में 4.5 इंच की एफडब्लयूवीजीए आॅन-सेल स्क्रीन दी गई है। तथा फोटोग्राफी के लिए इसमें 2एमपी का फ्रंट कैमरा तथा 5एमपी का रियर कैमरा दिया गया है।
2,100एमएएच पावर की बैटरी से लैस यह फोन 1जीबी रैम तथा 8जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ एंडरॉयड 6.0.1 मार्शमेलो पर रन करेगा।

lg-ces-styles 91mobiles

एलजी स्टाईलस3
बात की जाए स्टाईलस3 की तो इसे एलजी का हाईएंड डिवाईस कहा जा सकता है। इस फोन में 5.7-इंच की एचडी इन-सेल की बड़ी डिस्प्ले दी गई है। स्टाईलस3 में फ्रंट और बैक फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का रियर तथा 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है।
फोन में 3जीबी रैम के साथ 16जीबी रोम दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 2टीबी स्टोरेज की क्षमता प्रदान की जा सकती है। कंपनी द्वारा स्टाईलस3 को 1.5 गीगाहर्ट्ज़ वाले एमटी6750 आॅक्टा-कोर चिपसेट पर पेश किया जा रहा है जो एंडरॉयड 7.0 नुगट का कार्य करेगा। स्टाईलस3 में 3,200 एमएएच की बैटरी के साथ स्टाईलस पैन तथा फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा रहा है।

No posts to display