
टेक ब्रांड ज़ेडटीई ने अपनी ब्लेड सीरीज का विस्तार करते हुए नया बजट स्मार्टफोन ZTE Blade A56 पेश किया है। यह मोबाइल ग्लोबल मार्केट में लाया गया जो कम कीमत में संतुलित परफॉर्मेंस देने वाले चिपसेट और 5,000एमएएच बैटरी से लैस है। यह मोबाइल ब्रांड फिलहाल इंडियन मार्केट में एक्टिव नहीं है लेकिन नए ज़ेडटीई ब्लेड ए56 स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स आप आगे पढ़ सकते हैं।
ZTE Blade A56 स्पेसिफिकेशन्स
- 6.75″ HD+ 90Hz Display
- 4GB RAM + 64GB Storage
- 8GB Virtual RAM
- UniSoC T7200
- 13MP Rear Camera
- 8MP Front Camera
- 10W 5,000mAh Battery
- सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक तकनीक मिलती है।
- कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi और Bluetooth 5.0 के साथ OTG दिया गया है।
- ऑडियो के लिए इसमें 3.5mm हेडफोन जैक और DTS:X ULTRA सर्टिफाइड ड्यूल स्पीकर्स दिए गए हैं।
- नेटवर्क की बात करें तो यह डिवाइस 2G, 3G और 4G बैंड्स को सपोर्ट करता है।
डिस्प्ले
ज़ेडटीई ब्लेड ए56 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर बना है जिसमें 1600 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.75-इंच की एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। यह वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल वाली स्क्रीन है जो एलसीडी पैनल पर बनी है। इस स्क्रीन पर 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिलती है, जो स्क्रॉलिंग और वीडियो व्यूइंग को स्मूद बनाता है। बड़े डिस्प्ले के साथ इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो भी अच्छा है, जिससे इसे मल्टीमीडिया यूज़ के लिए बेहतर विकल्प माना जा सकता है।
प्रोसेसर
फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2x Cortex-A75 @ 1.6GHz + 6x Cortex-A55 @ 1.6GHz कॉन्फिगरेशन के साथ आता है। यह प्रोसेसर T7200 चिपसेट पर आधारित है, जो रोजमर्रा के उपयोग जैसे कि सोशल मीडिया, वीडियो स्ट्रीमिंग और हल्के गेमिंग के लिए पर्याप्त परफॉर्मेंस प्रदान करता है। यह मोबाइल एंडरॉयड 15 पर लाया गया है जो MiFavor UI पर काम करता है।
मेमोरी
ZTE Blade A56 में 4जीबी रैम दी गई है। यह मोबाइल 8जीबी डायनामिक रैम तकनीक से लैस है जो फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 12जीबी रैम तक बढ़ा सकता है। फोन में 64जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है जिसे कार्ड के जरिये 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसका मतलब है कि यूज़र बिना स्टोरेज की चिंता किए, ढेर सारे फोटो, वीडियो और ऐप्स सेव कर सकते हैं।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए डिवाइस में 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया गया है, जिसके साथ दो 0.08MP के AI सेंसर भी मौजूद हैं। यह कॉम्बिनेशन बेसिक फोटोग्राफी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। रियर कैमरा 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है।
बैटरी
फोन में दी गई है 5,000एमएएच बैटरी, जो 10वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी के मुताबिक, यह डिवाइस 4G नेटवर्क पर लगभग 33.5 घंटे तक की टॉकटाइम और 527 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम दे सकता है। यानी एक बार चार्ज करने के बाद यह फोन लंबे समय तक साथ निभाएगा।
ZTE Blade A56 फीचर्स
ZTE Blade A56 प्राइस
ज़ेडटीई ब्लेड ए56 स्मार्टफोन को कंपनी वेबसाइट पर फुल डिटेल्स के साथ लिस्ट कर दिया गया है। वहीं अन्य शॉपिंग साइट पर यह स्मार्टफोन €109 के सेलिंग प्राइस पर लिस्ट किया गया है जो इंडियन करंसी अनुसार 10,900 रुपये के करीब है। फिर से बता दें कि ZTE Blade A56 अभी इंडिया में लॉन्च नहीं किया जाएगा। विदेशी बाजार में यह मोबाइल Celestial Black और Floating Gold कलर में बिकेगा।