सर्टिफिकेशन्स साइट एनबीटीसी पर लिस्ट हुआ Moto G51 5G Phone

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2021/07/Motorola-Edge-20-Pro-1.jpg

Motorola के बारे में कुछ ही दिनों पहले खबर आई थी कि कंपनी ‘जी’ सीरीज़ के नए मोबाइल फोन पर काम कर रही है जिसे Moto G51 नाम के साथ लॉन्च किया जाएगा। मोटो जी51 एक Low Budget 5G Phone होगा जो इसी महीने यानी नवंबर में टेक मंच पर दस्तक दे सकता है। कंपनी की ओर से हालांकि अभी इस स्मार्टफोन के लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन यह मोटोरोला फोन सर्टिफिकेशन्स साइट NBTC पर लिस्ट कर दिया गया है।

Moto G51 5G Phone को सर्टिफिकेशन्स साइट एनबीटीसी पर लिस्ट किया गया है जिसे टिपस्टर अभिषेक यादव ने स्पॉट किया है। एनबीटीसी पर यह फोन XT2171-2 मॉडल नंबर के साथ सर्टिफाइड हुआ है। बता दें कि कुछ दिनों पहले इसी मॉडल नंबर के साथ यह मोटोरोला फोन 3सी सर्टिफिकेशन्स पर भी देखा गया था। इन लिस्टिंग्स में फोन से जुड़ी खास डिटेल्स तो सामने नहीं आई है लेकिन सर्टिफिकेशन्स पास करना यह जरूर दर्शाता है कि मोटोरोला मोटो जी51 5जी बेहद जल्द बाजार में एंट्री लेने वाला है। यह भी पढ़ें : Redmi K50 सीरीज़ में मिलेगा अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, लॉन्च से पहले लीक हुई कई खूबियां

Moto G51 5G की स्पेसिफिकेशन्स

तमाम लीक्स और सर्टिफिकेशन्स की बात करें तो अभी तक सामने आई जानकारियों के मुताबिक यह मोटोरोला फोन एक सस्ता 5जी फोन होगा जिसे कंपनी द्वारा लो बजट में ही लॉन्च किया जाएगा। बताया जा रहा है कि मोटो जी51 5जी फोन में फुलएचडी+ रेज्ल्यूशन वाली डिसप्ले दी जाएगी। Moto G51 5G को एंडरॉयड 11 ओएस से लैस बताया गया है जिसमें 2.21गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 750जी चिपसेट दिया जा सकता है।

Moto G51 5G फोन के एक वेरिएंट में 4जीबी रैम मैमोरी दी जाएगी जो गीकबेंच पर देखा जा चुका है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है। लीक के अनुसार इस सेटअप में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा जिसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का थर्ड सेंसर देखने को मिलेगा। वहीं फोन के फ्रंट पैनल पर 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिए जाने की जानकारी भी लीक में सामने आ चुकी है।