
Realme ने अप्रैल महीने में इंडिया में अपना कम कीमत वाला 5जी फोन Realme 8 5G लॉन्च किया था। यह मोबाइल फोन MediaTek Dimensity 700 चिपसेट, 90Hz LCD और 5,000mAh बैटरी के साथ रियलमी ब्रांड का Cheapest 5G Phone बनकर आया था जिसने 14,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर बाजार में एंट्री ली थी। इस सीरीज़ में तीन मॉडल लॉन्च होने के बाद अब खबर आ रही है कि रियलमी भारत में सीरीज़ के तहत दो और नए मोबाइल फोन Realme 8i और Realme 8s लेकर आ रही है और ये दोनों ही फोन जल्द इंडिया में लॉन्च होने वाले हैं।
रियलमी कंपनी भारतीय बाजार में Realme 8 4G, Realme 8 5G और Realme 8 Pro स्मार्टफोन पहले ही लॉन्च कर चुकी है तथा इस तीन मोबाइल फोंस के बाद अब Realme 8i और Realme 8s डिवाईस भी इंडियन मार्केट में लाने की तैयारी कर रही है। टिपस्टर मुकुल शर्मा द्वारा किए गए ट्वीट के बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले कुछ ही हफ्तों में ये मोबाइल फोन भारत में लॉन्च कर दिए जाएंगे। रियलमी इंडिया ने हालांकि अभी तक इन दोनों डिवाईसेज के लिए कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन उम्मीद है कि आने वाले दिनों में रियलमी 8आई या रियलमी 8एस की अनाउंसमेंट की जा सकती है।
Realme 8i
गौरतलब है कि बीते दिनों चीनी सर्टिफिकेशन्स साइट टेना पर यह फोन RMX2205 मॉडल नंबर के साथ सर्टिफाइड हुआ था जहां स्पेसिफिकेशन्स के साथ ही इस फोन की फोटो भी शेयर की गई थी। टेना पर मौजूद फोन की फोटो से पता चला है कि Realme 8i पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा जो स्क्रीन के उपरी बाईं ओर मौजूद रहेगा। डिसप्ले के तीन किनारें बेजल लेस दिखाए गए थे वहीं नीचे की ओर हल्का चिन पार्ट मौजूद था। फोन के बैक पैनल पर आयताकार शेप का रियर कैमरा सेटअप दिया गया था जिसमें तीन कैमरा सेंसर मौजूद थे। बैक पैनल पर दाईं ओर ‘Dare to Leap’ ब्रांडिंग के साथ ही साईड पैनल पर पावर बटन और वाल्यूम रॉकर नज़र आ रहा था।
Realme 8i की स्पेसिफिकेशन्स
Realme 8i को टेना पर 6.43 इंच की बड़ी डिसप्ले से लैस दिखाया गया था। स्क्रीन रेज्ल्यूशन क्या होगी यह तो साफ नहीं हो पाया लेकिन इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के चलते उम्मीद की जा सकती है कि यह फोन एमोलेड स्क्रीन पर बना होगा। वहीं लिस्टिंग के मुताबिक इस फोन का डायमेंशन 158.5 x 73.3 x 8.4एमएम होगा। टेना पर इस फोन को एंडरॉयड 11 ओएस से लैस बताया गया था तथा फोन में डुअल सिम सपोर्ट की भी पुष्टि हुई थी। टेना के अनुसार रियलमी 8आई स्मार्टफोन को 4,400एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा जाएगा। बहरहाल Realme 8i और Realme 8s को लेकर कंपनी की आधिकारिक घोषणा का इंतजार किया जा रहा है।




















