26 फरवरी को ग्लोबली लॉन्च होगा लो बजट स्मार्टफोन Redmi 12C, देखें कैसी है स्पेसिफिकेशन्स

Join Us icon
Highlights

  • Redmi 12C स्मार्टफोन 26 फरवरी को ग्लोबल लॉन्च हो सकता है।
  • यह फोन चाइना में पहले ही से ही बिक्री के लिए उपलब्ध है।
  • रेडमी 12सी लो बजट सेग्मेंट में एंट्री लेगा।

Xiaomi 13 series 26 फरवरी को ग्लोबली लॉन्च हो रही है। इसी दिन Xiaomi 13 Pro भारत में लॉन्च होगा जिसके साथ Xiaomi 13 और Xiaomi 13 Lite के आने की उम्मीद है। लेकिन इन फ्लैगशिप फोंस के साथ ही एक लो बजट डिवाईस Redmi 12C भी ग्लोबल एंट्री लेने की फिराक में हैं। खबर है कि यह Low Budget Smartphone रेडमी 12सी 26 फरवरी को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा।

Redmi 12C लॉन्च की जानकारी टिपस्टर पारस गुगलानी के जरिये सामने आई है। टिपस्टर का दावा है कि रेडमी 12सी स्मार्टफोन 26 फरवरी को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया जाएगा। इस फोन की अनाउंसमेंट शाओमी 13 सीरीज़ के साथ भी हो सकती है। याद दिला दें कि यह रेडमी फोन चीन में पहले ही उपलब्ध है जो अब अन्य देशों में बिकेगा। वहीं चर्चा यह भी है कि Redmi 12C इंडिया में POCO C55 के रुप में भी आ सकता है।

low budget smartphone redmi 12c 26 february global launch date

Redmi 12C Price

रेडमी 12सी को लेकर कहा गया है कि ग्लोबल मार्केट में यह फोन दो मैमोरी वेरिएंट्स में आएगा। इसके बेस मॉडल में जहां 3 जीबी रैम के साथ 64जीबी स्टोरेज दी जाएगी वहीं बड़ा वेरिएंट 4जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज सपोर्ट करेगा। लीक के मुताबिक इस दोनों वेरिएंट्स का दाम क्रमश: 170 यूरो और 200 यूरो होगा। यह कीमत भारतीय करंसी अनुसार 15,000 रुपये और 17,500 रुपये के करीब है। Redmi 12C ग्लोबल मार्केट में Ocean Blue, Mint Green और Graphite Gray कलर में लॉन्च हो सकता है।

low budget smartphone redmi 12c 26 february global launch date

Redmi 12C Specifications

  • 6.71 इंच डिस्प्ले
  • 6जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज
  • मीडियाटेक हीलियो जी85
  • 50एमपी डुअल कैमरा
  • 10वॉट 5,000एमएएच बैटरी

रेडमी 12सी स्मार्टफोन चीन में 20.6:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश हुआ है जो 1650 × 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.71 इंच की एचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह फोन स्क्रीन 500निट्स ब्राइटनेस और 1500:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो पर काम करती है। इस फोन का डायमेंशन 68.76×76.41×8.77एमएम और 192ग्राम है। फोन में 3.5एमएम जैक भी दिया गया है। यह भी पढ़ें: iPhone 14 Pro जैसी डिस्प्ले पर लॉन्च होगा Xiaomi 13 Lite! फ्रंट पैनल पर मिलेगा 32MP Dual Selfie Camera

Redmi 12C एंडरॉयड ओएस आधारित मीयूआई 13 पर काम करता है। इस मोबाइल फोन में मीडियाटेक हीलियो जी85 दिया गया है जो 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करता है। ग्राफिक्स के लिए इस स्मार्टफोन में माली-जी52 एमपी2 जीपीयू दिया गया है। यह स्मार्टफोन LPDDR4X RAM + eMMC 5.1 ROM पर काम करता है।

low budget smartphone redmi 12c 26 february global launch date

फोटोग्राफी के लिए रेडमी 12सी स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो सेकेंडरी एआई लेंस के साथ काम करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस मोबाइल फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। इस फोन में 10वॉट फास्ट चार्जिंग वाली 5,000एमएएच बैटरी दी गई है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here