MG Motor भारत में सस्ती इलेक्ट्रिक कार लाने की कर रहा तैयारी, जानें कीमत और कब होगी लॉन्च

MG Motor भारत में अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने कंफर्म किया है वह नई इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रहा है जो भारत में अगले फ़ाइनेंशियल ईयर में लॉन्च हो सकती है। MG Motor की यह इलेक्ट्रिक कार किफ़ायती क़ीमत में पेश की जा सकती है। MG Motor फिलहाल भारत में फुल इलेक्ट्रिक व्हीकल ZS EV को पेश करती है। ZS EV इलेक्ट्रिक एसयूवी की क़ीमत भारत में 21 लाख रुपये और 24.68 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। MG Motor की दूसरी इलेक्ट्रिक कार भारत में 10 लाख रुपसे से 15 लाख रुपये की क़ीमत में पेश किया जा सकता है।
MG Motor भारत में कौन-सी इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करेगी इसे लेकर जानकारी उपलब्ध नहीं है। एमजी मोटर इंडिये के मैनेजिंग डायरेक्टर और प्रेजिडेंट राजीव छाबा का कहना है कि नई इलेक्ट्रिक कार क्रॉसओवर होगी। MG Motor के पोर्टफ़ोलियो में ZS EV के अलावा दो और प्लग इन कार मौजूद हैं। इनमें MG5 EV भी शामिल है, जिसकी कीमत ZS EV से कम है। इसके साथ ही MG HS प्लग-इन हाइब्रिड मॉडल भी ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध हैं। कंपनी की तीनों कार UK में उपलब्ध हैं।
भारतीयों के लिए कस्टमाइज होगी इवी
राजीव छाबा का कहना है कि नई इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, लेकिन भारत में यह कस्माइजेशन के साथ पेश की जाएगी। समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए राजीव छाबा ने कहा कि एसयूवी एस्टर के बाद हम एक इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च के बारे में सोच रहे हैं। इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर सरकार की तरफ से चीजों को स्पष्ट किए जाने के बाद हमें बहुत प्रोत्साहन मिला है। ऐसे में हमने तय किया है कि हम अगले वित्त वर्ष में इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहे हैं। यह भी पढ़ें : वनप्लस के टैबलेट OnePlus Pad के भारत में लॉन्च को लेकर आई ये खबर
10 से 15 लाख रुपये होगी कीमत
राजीव छाबा ने आगे बताया कि MG Motor की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार की रेंज को भारतीयों के मुताबिक़ कस्टमाइज़ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कंपनी जल्द ही इसपर काम करना शुरू कर देगी। इसके साथ ही क़ीमत पर बात करते हुए राजीव छाबा बताते है कि कंपनी की अगली इलेक्ट्रिक कार को दस से पंद्रह लाख रुपये की क़ीमत में पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि MG Motor इस बात पर भी ज़ोर दे रही है कि अगली इवी की बैटरी असेंबलिंग, और अन्य पार्ट्स को भारत में ही किया जाए। यह भी पढ़ें : Google Search Trend 2021 : भारतीयों ने IPL और नीरज चोपड़ा और कोरोना से जुड़ा ये सवाल किया सबसे ज्यादा सर्च