20 हजार रुपये के बजट में कौन किस पर भारी? Vivo T3 5G vs realme Narzo 70 Pro 5G कंपैरिजन पढ़ें यहां

Join Us icon

Vivo T3 5G फोन आज इंडिया में लॉन्च हो गया है। यह मोबाइल भी 20 हजार रुपये के बजट में लाया गया है जो 8GB RAM, 50MP Camera और 5,000mAh Battery जैसी स्पेसिफिकेशन्स सपोर्ट करता है। इसी सप्ताह लॉन्च हुआ realme Narzo 70 Pro 5G फोन भी इस बजट में वीवो टी3 के सामने कड़ी चुनौती पेश करता है। इन दोनों 5जी फोंस में से कौन किस पर कहां भारी पड़ता है यही जानने के लिए हमने प्राइस व स्पेसिफिकेशन्स का कंपैरिजन किया है, जिसे आप आगे पढ़ सकते हैं।

कीमत का कंपैरिजन

वेरिएंट Vivo T3 5G realme Narzo 70 Pro 5G
8GB RAM + 128GB Storage ₹19,999 ₹19,999
8GB RAM + 256GB Storage ₹21,999 ₹21,999

Vivo T3 5G Price

वीवो टी3 5जी फोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। यह मोबाइल 8जीबी रैम सपोर्ट करता है जिसके साथ 128जीबी स्टोरेज तथा 256जीबी स्टोरेज मिलती है। नए वीवो फोन के बेस वेरिंएट का प्राइस 19,999 रुपये है तथा बड़े वेरिएंट का रेट 21,999 रुपये है। Vivo T3 5G फोन को Cosmic Blue और Crystal Flake कलर में खरीदा किया जा सकता है।

realme Narzo 70 Pro 5G Price

रियलमी नारज़ो 70 प्रो 5जी फोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स में बाजार में उतार गया है। इसके बेस वेरिएंट में 8जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज दी गई है जिसका रेट 19,999 रुपये है। वहीं फोन का बड़ा वेरिएंट 8जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है और इसका प्राइस 21,999 रुपये है। यह मोबाइल Glass Green और Glass Gold कलर में सेल के लिए उपलब्ध होगा।

डिजाइन का कंपैरिजन

Vivo T3 5G Photos

realme Narzo 70 Pro 5G Photos

स्पेसिफिकेशन्स का कंपैरिजन

स्पेसिफिकेशन्स Vivo T3 5G realme Narzo 70 Pro 5G
Screen 6.67″ 120Hz AMOLED Display 6.67″ 120Hz AMOLED Display
Processor MediaTek Dimensity 7200 MediaTek Dimensity 7050
OS + UI Android 14 + Funtouch OS 14 Android 14 + realme UI 5.0
RAM + Storage 8GB RAM + 256GB Storage 8GB RAM + 256GB Storage
Virtual RAM 8GB Extended RAM 8GB Dynamic RAM
Back Camera 50MP Dual Rear Camera 50MP Triple Rear Camera
Front Camera 16MP Selfie Camera 16MP Selfie Camera
Battery 5,000mAh Battery 5,000mAh Battery
Fast Charging 44W FlashCharge 67W SUPERVOOC
5G Bands 8 5G Bands 9 5G Bands

स्क्रीन

  • 6.67″ FHD+ AMOLED Display
  • 120Hz Refresh Rate
  • 1800nits brightness

वीवो टी3 5जी फोन 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। पंच-होल स्टाइल वाली यह स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 1200हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट तथा 1200निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। कंपनी ने अपने फोन को DT-Star2 Glass से प्रोटेक्ट किया है।

  • 6.67″ FHD+ AMOLED Display
  • 120Hz Refresh Rate
  • 2000 nits brightness

रियलमी नारज़ो 70 प्रो 5जी फोन भी 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन सपोर्ट करता है। पंच-होल स्टाइल वाली यह डिस्प्ले 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है तथा 1200निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।

प्रोसेसर

  • MediaTek Dimensity 7200 (4nm)
  • 2.8GHz clock speed core + Arm Cortex-A715 CPU
  • ARM Mali-G610 MC4 GPU

वीवो टी3 5जी फोन 64 बिट मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 ऑक्टा कोर प्रोसेसर पर पेश किया गया। यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना चिपसेट है जो 2.8गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर प्रोसेस करने की क्षमता रखता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में माली 610 जीपीयू मौजूद है।

  • MediaTek Dimensity 7050 (6nm)
  • 2 Arm Cortex-A78 (2.6GHz) + 6 Arm Cortex-A55 (2.0GHz) CPU
  • ARM Mali Mali-G68 GPU

रियलमी 12 नारज़ो 70 प्रो 5जी फोन को मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट पर लॉन्च किया गया है। यह 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना ऑक्टाकोर प्रोसेसर है जो 2.6गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस मोबाइल में एआरएम माली-जी68 जीपीयू दिया गया है।

मैमोरी

  • 8GB Extended RAM
  • 8GB RAM
  • 256GB Storage

Vivo T3 5G फोन भी 8जीबी रैम मैमारी के साथ मार्केट में आया है जो 128जीबी व 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन में 8जीबी वचुर्अल रैम दी गई है जो 8जीबी फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 16जीबी रैम की पावर देती है। यह मोबाइल 1टीबी माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करता है।

  • 8GB Dynamic RAM
  • 8GB RAM
  • 256GB Storage

realme Narzo 70 Pro 5G फोन 8जीबी रैम सपोर्ट करता है। इसमें 8जीबी डायनामिक रैम टेक्नोलॉजी मौजूद है जो फोन की 8 फिजिकल रैम में एक्स्ट्रा 8जीबी वचुर्अल रैम को जोड़कर इसे 16GB RAM तक की पावर प्रदान करती है। वहीं नारजो 70 प्रो 5जी फोन में 256जीबी तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे एसडी कार्ड से 2टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

बैक कैमरा

  • 50MP OIS Sony IMX882 camera
  • 2MP Bokeh camera
  • Hybrid Image Stabilization8 (OIS + EIS)

फोटोग्राफी के लिए वीवो टी3 5जी फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.79 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा दिया गया है। यह सोनी आईएमएक्स882 सेंसर है जो ओआईएस व ईआईएस फीचर से लैस है। वहीं साथ ही मोबाइल में एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल बोका लेंस भी मिलता है।

  • 50MP Sony IMX890 camera
  • 8MP Ultra-wide Camera
  • 2MP Macro Lens

फोटोग्राफी के लिए यह रियलमी मोबाइल ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर, 8 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल पोर्टरेट लेंस दिया गया है। फोन का कैमरा 16mm Focal Length और 112° FOV तक सपोर्ट करता है।

फ्रंट कैमरा

  • 16MP Selfie Camera
  • f/2.0 Aperture
  • Night, Portrait Mode

Vivo T3 5G फोन में सेल्फी खींचने, रील्स बनाने तथा वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह 1/31″ सेंसर है जो एफ/2.0 अपर्चर पर काम करता है। फोन के सेल्फी कैमरा में Night, Portrait, Photo, Video, Dual-View Video और Live Photo जैसे फीचर्स मिलते हैं तथा इससे 1080p video recording कर सकते हैं।

  • 16MP Selfie Camera
  • f/2.05 Aperture
  • 24mm Focal Length, 80° FOV

सेल्फी खींचने तथा रील्स बनाने के लिए realme Narzo 70 Pro 5G फोन में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह 4पी लेंस है जो एफ/2.05 अपर्चर पर काम करता है। फोन के सेल्फी कैमरा में 24एमएम फोकल लेंथ तथा 80डिग्री फिल्ड ऑफ व्यू जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

बैटरी

  • 5,000mAh Battery
  • 44W FlashCharge

पावर बैकअप के लिए Vivo T3 5G फोन में 5000एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन को 44वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है।

  • 5,000mAh Battery
  • 67W SUPERVOOC Charge

Narzo 70 Pro 5G फोन में पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन को 67वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है। ब्रांड के मुताबिक सिर्फ 19 मिनट में ही यह फोन 1 से 50% तक चार्ज हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here