12 हजार के बजट में कौन है बेस्ट? Realme 12x 5G vs Redmi 12 5G, देखें कंपैरिजन

Join Us icon

12 हजार के बजट में नया रियलमी फोन इंडिया में लॉन्च हुआ है। कंपनी की ओर से Realme 12x 5G पेश कर दिया गया है जिसकी कीमत सिर्फ 11,999 रुपये से शुरू होती है। बाजार में ‘रियलमी – रेडमी‘ कंपटिशन के चलते यहां भी रियलमी 12एक्स 5जी फोन की टक्कर Redmi 12 5G से की जा रही है। अगर आप भी इस बजट में नया मोबाइल खरीदना चाह रहे हैं तो आगे हमने फोन कंपैरिजन करते हुए जाना है Redmi और Realme में कौन बेहतर है।

Realme 12x 5G vs Redmi 12 5G: कीमत का कंपैरिजन

Realme 12x 5G वेरिएंट्स Realme 12x 5G प्राइस Redmi 12 5G वेरिएंट्स Redmi 12 5G प्राइस
4GB RAM + 128GB Storage ₹11,999 8GB RAM + 256GB Storage ₹11,999
6GB RAM + 128GB Storage ₹13,499 6GB RAM + 128GB Storage ₹12,999
8GB RAM + 128GB Storage<,strong> ₹14,999 4GB RAM + 128GB Storage ₹14,999

Realme 12x 5G प्राइस

रियलमी 12एक्स 5जी फोन भारतीय बाजार में तीन रैम वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। इसका बेस मॉडल 4जीबी रैम सपोर्ट करता है। दूसरे में 6जीबी रैम तथा तीसरे में 8जीबी रैम दी गई है। ये तीनों ही वेरिएंट्स 128जीबी इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करते हैं जिनकी कीमत क्रमश: 11999 रुपये, 13499 रुपये और 14999 रुपये है। इस रियलमी फोन को Twilight Purple और Woodland Green कलर में खरीदा जा सकता है।

Redmi 12 5G प्राइस

रेडमी 12 5जी फोन की भारत में तीन मैमोरी वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है। इसका बेस मॉडल 4जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है तथा दूसरे वेरिएंट में 6जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज दी गई है। इन दोनों का रेट क्रमश: 11,999 रुपये और 13,499 रुपये है। इसी तरह 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वाले सबसे बड़े रेडमी 12 5जी वेरिएंट को 15,499 रुपये में लॉन्च किया गया है।

Realme 12x 5G vs Redmi 12 5G: डिजाइन का कंपैरिजन

Realme 12x 5G इमेज

Redmi 12 5G इमेज

Realme 12x 5G vs Redmi 12 5G: स्पेसिफिकेशन्स का कंपैरिजन

स्पेसिफिकेशन Realme 12x 5G Redmi 12 5G
Display 6.72″ FHD+ 120Hz LCD 6.79″ FHD+ 90Hz LCD
Processor MediaTek Dimensity 6100+ Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2
Memory 8GB RAM + 256GB Storage 8GB RAM + 256GB Storage
OS Android 14 + Realme UI 5.0 Android 13 + MIUI 14
Rear Camera 50MP Dual Rear Camera 50MP Dual Rear Camera
Front Camera 8MP Selfie Camera 8MP Selfie Camera
Charging 45W SUPERVOOC 18W Fast Charging
Battery 5,000mAh Battery 5,000mAh Battery

डिस्प्ले

रियलमी 12एक्स 5जी फोन 1080 x 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.72 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है। पंच-होल स्टाइल वाली यह स्क्रीन आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है तथा 950निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।

रेडमी 12 5G में 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.79 इंच फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले दी गई है। यह स्क्रीन आईपीएस एलसीडी पर बनी है जिसपर 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट प्राप्त होती है। यह फोन डिस्प्ले कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है जिसके साथ 550निट्स ब्राइटनेस भी मिलती है।

प्रोसेसर

Realme 12x 5G फोन एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर लॉन्च हुआ है जो रियलमी यूआई 5.0 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है। ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एआरएम जी57 एमसी2 जीपीयू सपोर्ट करता है। इसमें 8GB Dynamic RAM दी गई है जो फिजिकल रैम के साथ मिलकर फोन को 16जीबी रैम की पावर देती है।

Redmi 12 5G फोन एंड्रॉयड 13 के साथ मार्केट में आया है जिसके मीयूआई 14 दिया गया है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में रेडमी नोट 12 5जी में मौजूद चिपसेट का नेक्स्ट वर्ज़न स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 दिया गया है जो 4 नैनोमीटर फे​ब्रिकेशन्स पर बना है। इसमें भी LPDDR4X RAM और UFS 2.2 storage दी गई है। वहीं साथ ही इसमें 8जीबी वर्चुअल रैम भी मिल जाती है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए​ रियलमी 12एक्स 5जी डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है जो एफ/2.4 अपर्चर वाले 2 मेगापिक्सल ब्लैक एंड व्हाइट सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Realme 12x 5G 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है जो में एफ/2.0 अपर्चर पर काम करता है।

रेडमी 12 5जी फोन को कंपनी ने डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ मार्केट में उतारा है। इसके बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश लगी है जिसके साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस 5जी रेडमी फोन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी

Realme 12x 5G में पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं इस बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन को 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह सिर्फ 30 मिनट में ही फोन को 0 से 50% तक चार्ज कर सकती है।

Redmi 12 5G फोन भी 5,000एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च हुआ है। इसे लेकर कंपनी दावा का रही है कि एक बार फुल चार्ज करने के लिए मोबाइल की बैटरी 28 दिनों का स्टैंडबाय टाईम दे सकती है या फिर इसपर 30 घंटे का वीडियो प्लेबैक पाया जा सकता है। फास्ट चार्जिंग तकनीक की बात करें तो इसमें 18वॉट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here