5G मोबाइल फोन 10000 से कम में, Samsung, Redmi और POCO जैसे नाम हैं शामिल

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2024/10/phone-under-rs-10000.jpg

आप बजट फ्रेंडली यानी 10,000 रुपये से कम में स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आज इस बजट में एक से बढ़कर एक फोन उपलब्ध हो चुके हैं। इस प्राइस में भी आपको अब बेहतर डिस्प्ले, फिंगरप्रिंट सेंसर, इंप्रेसिव कैमरा और अच्छी बैटरी लाइफ मिल जाती है। वहीं अच्छी बात यह कही जा सकती है कि आज 10,000 रुपये के बजट में ज्यादातर 5G फोन लॉन्च हो रहे हैं। हमने यहां 10,000 रुपये से कम में आने वाले टॉप 5G फोन (5G Phone under rs 10000) की लिस्ट तैयार की है, जिनमें Samsung Galaxy 06 5G, Redmi 4A 5G, Poco C75 5G, Infinix Hot 50 5G और Vivo &28e सहित कई फोन शामिल हैं। आइए जान लेते हैं 10,000 रुपये के प्राइस रेंज में आने वाले 5जी फोन की पूरी डिटेल…

10,000 रुपये से कम में बेस्ट फोन

फोन का नाम कीमत
Samsung Galaxy F06 5G 9,499 रुपये (4GB+128GB)
Xiaomi Redmi A4 8,499 रुपये (4GB+128GB)
Infinix Hot 50 5G 9,499 रुपये (4GB+128GB)
POCO C75 5G 7,999 रुपये (4GB+64GB)
vivo Y28e 9,999 रुपये (4GB+64GB)
Tecno Spark 30C 9,999 रुपये (4GB+64GB)
Itel Color Pro 5G 9,999 रुपये (6GB+128GB)
POCO M6 5G 9,199 रुपये (4GB+128GB)
Lava Blaze 2 5G 9,999 रुपये (4GB+64GB)

Samsung Galaxy F06 5G

सैमसंग ने अपना सबसे सस्ता 5जी फोन Galaxy F06 5G को लॉन्च किया है और यह फोन 10,000 रुपये से नीचे के प्राइस ब्रैकेट में उपलब्ध है। कंपनी ने 6 नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बने मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर पेश किया है और इसमें 2.4GHz तक की प्रोसेसर क्लॉक स्पीड मिलती है। यह फोन 4जीबी और 6GB रैम मैमोरी के साथ आता है और स्टोरेज के लिए 128GB का ऑप्शन दिया गया है।

Samsung Galaxy F06 5G में 6.74-इंच की एचडी+ स्क्रीन दी गई है और इसमें 800 निट्स तक का पीक ब्राइटनेस सपोर्ट है। फोटोग्राफी के लिए रियर पैनल पर 50 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल कैमरा उपलब्ध है।

पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है और यह 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। 5जी के लिए इसमें 12 इंडियन बैंड सपोर्ट है। यह फोन Jio, Airtel और Vi सहित सभी नेटवर्क पर काम करने में सक्षम है।

क्यों खरीदें

क्यों न खरीदें

Samsung Galaxy F06 5G स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले 6.74-इंच HD+ IPS LCD
रिफ्रेश रेट 90Hz
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 6300
रैम 4GB/6GB
स्टोरेज 128GB
रियर कैमरा 50MP + 2MP
फ्रंट कैमरा 8MP
बैटरी 5000mAh
ओएस  एंड्रॉयड 15

Redmi A4 5G

शाओमी ब्रांड रेडमी के पास भी 10,000 रुपये से कम के प्राइस में 5जी फोन उपलब्ध है। कंपनी ने Redmi A4 5G को पेश किया है जो Qualcomm Snapdragon 4s Gen 2 चिपसेट पर काम करता है और इसमें आपको 2 GHz का ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिल जाता है। फोन में 4जीबी की रैम मैमोरी है और स्टोरेज के लिए 64GB और 128GB का ऑप्शन मिल जाता है। 5G के लिए फोन में 2 बैंड सपोर्ट है और यही फोन की कमी है। इसमें जियो 5जी काम करेगा लेकिन यह एयरटेल पर सिम के साथ 5G सपोर्ट नहीं करेगा।

इसमें 6.88 इंच की एचडी+ IPS LCD डिसप्ले दी गई है जो 120 हर्ट्ज स्क्रीन रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। वहीं फोटोग्राफी के लिए 50 MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है और दूसरा एआई लेंस है। वहीं फ्रंट में 5 MP वाइड एंगल कैमरा उपलब्ध है। पावर बैकअप के लिए इसमें 5160 mAh की बैटरी दी गई है और यह 18 वॉट चार्जिंग सपोर्ट करता है।

क्यों खरीदें

क्यों न खरीदें

Redmi A4 5G स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले 6.88-इंच HD+ IPS LCD
रिफ्रेश रेट 120Hz
प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 4s Gen 2
रैम 4GB
स्टोरेज 64GB/128GB
रियर कैमरा 50MP + AI
फ्रंट कैमरा 5MP
बैटरी 5160mAh
ओएस एंड्रॉयड 14

Infinix Hot 50 5G

इनफिनिक्स का भी एक फोन है प्राइस ब्रैकेट के अनुसार अच्छा 5जी फोन कहा जा सकता है। यहां हम बात कर रहे हैं Infinix Hot 50 5G की जो 9,999 रुपये में उपलब्ध है। यह फोन MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट पर काम करता है और इसमें आपको 2.4 GHz का ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिल जाता है। यह फोन 4GB और 8GB के रैम वेरियंट में उपलब्ध है। वहीं मैमोरी के लिए आपको 128GB तक का ऑप्शन मिलता है।

Infinix Hot 50 5G में आपको 6.7 इंच की HD+ IPS LCD डिस्प्ले है जो 120Hz तक के स्क्रीन रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। वहीं फोन में आपको 48 एमपी का ट्रिपल रियर कैमरा मिल जाता है और फ्रंट में 8 MP का कैमरा दिया गया है। यह फोन 5000 mAh की बैटरी के साथ आता है इसमें 18 वॉट का चार्जर सपोर्ट है। वहीं 5जी के लिए इसमें 14 बैंड का सपोर्ट है। ऐसे में हर नेटवर्क के साथ यह काम करेगा।

क्यों खरीदें

क्यों न खरीदें

Infinix Hot 50 5G स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले 6.7-इंच HD+ IPS LCD
रिफ्रेश रेट 120Hz
प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 4s Gen 2
रैम 4GB/8GB
स्टोरेज 64GB/128GB
रियर कैमरा 48MP + 2MP
फ्रंट कैमरा 8MP
बैटरी 5000mAh
ओएस  एंड्रॉयड 14

POCO C75 5G

यदि आप किफायती 5G स्मार्टफोन की तलाश में है तो फिर POCO C75 को देख सकते हैं। इस फोन को कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किया था, जिसकी शुरुआती कीमत सिर्फ 7,999 रुपये है।

POCO C75 को Qualcomm Snapdragon 4s Gen 2 चिपसेट पर पेश किया गया है और इसमें आपको आॅक्टा कोर प्रोसेसर मिलता हैं वहीं 5G के लिए फोन में FDD (N1/N3/N5/N8/N28) और TDD (N40/N78) बैंड्स का सपोर्ट दिया गया है। हालांकि भारत में FDD नेटवर्क नहीं है, ऐसे में सिर्फ TDD नेटवर्क सपोर्ट है और यह सिर्फ जियो के एसए बैंड पर काम करता है।

डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.88 इंच का HD+ डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। यह फोन 4GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है और फ्रंट में 5 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। बैटरी की बात करें तो इसमें 5,160mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो एक दिन से ज्यादा का बैकअप देने में सक्षम है। इसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।

क्यों खरीदें

क्यों न खरीदें

POCO C75 5G स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले 6.88-इंच HD+ IPS LCD
रिफ्रेश रेट 120Hz
प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 4s Gen 2
रैम 4GB
स्टोरेज 64GB
रियर कैमरा 50MP + AI
फ्रंट कैमरा 5MP
बैटरी 5160mAh
ओएस  एंड्रॉयड 14

Vivo Y28e 5G

10,000 रुपये के से कम में यदि आप Vivo का कोई 5G फोन लेना (Vivo 5G Phone Under Rs 10000) चाहते हैं तो Y28 5G को देख सकते हैं। यह फोन पहले थोड़े महंगे बजट में लॉन्च हुआ था लेकिन अब दस हजार से कम में उपलब्ध हो चुका है।

फोन के स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो इसमें 1612 × 720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.56 इंच की स्क्रीन दी गई है। कंपनी ने वॉटरड्रॉप नॉच का उपयोग किया है। इसके साथ ही फोन में 90Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट और 840 निट्स की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। यह फोन 6 नैनोमीटर फैब्रिकेशन पर बने MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट पर काम करता है और इसमें 2.4GHz तक के क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी ने इसे 4GB RAM के साथ 64GB और 128GB की स्टोरेज में पेश किया है। फोन में आपको 5जी के लिए FDD N1 / N3 / N5 / N8 / N28 और TDD N40 / N77 / N78 सहित कुल 8 बैंड का सपोर्ट मिल जाता है।

फोटोग्राफी के लिए Vivo Y28e 5G डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसका मेन कैमरा 13 मेगापिक्सल का है जबकि सेकेंडरी कैमरा 0.08 मेगापिक्सल का दिया गया है जो कि एआई लेंस है। फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा उपलब्ध है। पावर बैकअप के लिए Vivo Y28e 5G में 5,000mAh की बैटरी है जो 15 वॉट की चार्जिंग के साथ आता है।

क्यों खरीदें

क्यों न खरीदें

Vivo Y28e स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले 6.56-इंच HD+ IPS LCD डिस्प्ले
रिफ्रेश रेट 90Hz
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 6300
रैम 4GB
स्टोरेज 64GB/128GB
रियर कैमरा 13MP+AI
फ्रंट कैमरा 5MP
बैटरी 5000mAh
ओएस  एंड्रॉयड 145

Itel Color Pro 5G

10,000 रुपये से कम की रेंज में आईटेक कलर प्रो 5जी (itel Color Pro 5G) एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। यह 5जी फोन अमेजन पर 9,999 रुपये में उपलब्ध है। फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 प्रोसेसर पर चलता है और डेली टास्क के दौरान बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रदान करता है। साथ ही, कैजुअल गेमिंग के दौरान भी फोन बेहतर परफॉर्मेंस प्रदान करता है। इसकी 5000 एमएएच की बैटरी एक दिन आराम से निकाल देती है। डिवाइस 5जी के साथ आता है, इसलिए फास्ट नेटवर्क स्पीड का फायदा उठा सकते हैं। itel Color Pro 5G एंट्री लेवल यूजर्स के लिए बजट में ऑलराउंडर फोन है। (फुल रिव्यू यहां पढ़ें)

क्यों खरीदें

क्यों न खरीदें

Itel Color Pro 5G स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले 6.6-इंच HD+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले
रिफ्रेश रेट 90Hz
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 6080
रैम 6GB
स्टोरेज 128GB
रियर कैमरा 50MP
फ्रंट कैमरा 8MP
बैटरी 5000mAh
ओएस  एंड्रॉयड 13

POCO M6 5G

POCO M6 5G फोन 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरियंट में आता है। इस फोन में आपको बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस के साथ बेहतर परफॉर्मेंस, अच्छी सेल्फी और 22.5W चार्जर के साथ तेज चार्जिंग स्पीड मिलती है। इसके अलावा, फोन IP53 स्प्लैश-रेजिस्टेंट सर्टिफाइड है। POCO M6 को इस प्राइस रेंज में iTel P55 से भी कड़ी टक्कर मिलती है, जो समान रूप से अच्छा है। POCO M6 फोन लुक-वाइज भी आकर्षित करता है। (फुल रिव्यू यहां पढ़ें)

क्यों खरीदें

क्यों न खरीदें

POCO M6 5G स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले 6.74-इंच HD+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले
रिफ्रेश रेट 90Hz
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 6100 Plus
रैम 4GB
स्टोरेज 128GB
रियर कैमरा 50MP+0.08MP
फ्रंट कैमरा 5MP
बैटरी 5000mAh
ओएस एंड्रॉयड 13

Lava Blaze 2 5G

लावा ब्लेज 2 5G बजट स्मार्टफोन है। डिवाइस ‘रिंग लाइट’ फीचर के साथ आता है, जो इसे इस रेंज में डिवाइस को अलग बनाता है। फोन डेली टास्क के दौरान अच्छा परफॉर्मेंस प्रदान करता है। साथ ही, बैटरी लाइफ भी अच्छी मिलती है। हालांकि डिस्प्ले और कैमरे बेहतर हो सकते थे। लावा ब्लेज 2 5G की कीमत भारत में बेस 4GB रैम वेरिएंट के लिए 9,999 रुपये है, जबकि 6GB रैम विकल्प की कीमत 10,999 रुपये है। परफॉर्मेंस के मामले में यह POCO M6 Pro और iTel P55 को टक्कर देता है। (फुल रिव्यू यहां पढ़ें)

क्यों खरीदें

क्यों न खरीदें

Lava Blaze 2 5G स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले 6.56-इंच HD+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले
रिफ्रेश रेट 90Hz
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 6020 MT6833
रैम 4GB
स्टोरेज 64GB
रियर कैमरा 50MP+0.08MP
फ्रंट कैमरा 8MP
बैटरी 5000mAh
ओएस एंड्रॉयड 13