गूगल प्ले स्टोर पर 400 से ज्यादा ऐप्लिकेशन हैं वायरस से प्रभावित

Join Us icon

गूगल भले ही सिक्योरिटी के लाख दावे करता हो लेकिन अक्सर कुछ न कुछ लापरवाही वली खबरें मिल ही जाती हैं। यही वजह है कि जब एप्पल और आईओएस से गूगल सर्विस की तुलना जी जाती है तो सिक्योरिटी के मामले में कंपनी कहीं पीछे रह जाती है। हाल में गूगल से सम्बंधित एक ऐसी ही खबर आई है जो एंडरॉयड उपभोक्ताओं को थोड़ा डराती है।

दी गई जानकारी के अनुसार गूगल प्ले स्टोर पर 400 ऐसे ऐप्लिकेशन हैं तो वायरस से प्रभावित हैं। सॉफ्टवेयर सिक्यूरिटी के क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ट्रेंड माइक्रो ने हाल में एक रिपोर्ट प्रकाशित किया है। इस रिपोर्ट में जिक्र है कि गूगल प्ले स्टोर पर लगभग 400 ऐसे वायरस हैं जो ‘ड्रेसकोड’ नाम के एक वायरस से प्रभावित हैं। यह मालवेयर बेहद ही खतरनाक है।

यह मालवेयर फोन उपयोगकर्ता के फोन में बैठ जाता है और फोन भोपभोक्ता को भारी नुकसान पहुंचा सकता है। यह वायरस एंटरप्राइस नेटवर्क से कनेक्ट होता है और पूरे नेटवर्क को प्रभावित करता है। यह इंटरनल सर्वर डाटा को उड़ा सकता है उसे चोरी भी कर सकता है।

गौरतलब है कि ट्रेंड माइक्रो के ‘मोबाइल एप रेपुरटेशन सर्विस’ (मार्स) ने इस साल अगस्त में एक रिसर्च प्रकाशित की थी जिसमें कंपनी ने 1.66 करोड़ वायरस का पता लगाने का दावा किया था। ये वायरस मुख्य रूप से गेम, वॉलपेपर, थीम और ऑप्टिमाइजेशन सॉफ्टवेयर आदि के माध्यम से फोन में आ जाते हैं।

No posts to display