3,000एमएएच बैटरी और स्नैपड्रैगन 435 चिपसेट के साथ आया मोटोरोला का सस्ता फोन Moto E6

Join Us icon

पिछले कुछ समय में Motorola E6 से संबंधित लीक सामने आ रहे थे जो इस बात की ओर संकेत दे रहे थे कि फोन को जल्द ही ऑफिशियल तौर पर लॉन्च किया जाएगा। वहीं, अब कंपनी ने इस साल अपनी ई सीरीज के अंदर पहले स्मार्टफोन के तौर पर Moto E6 को पेश कर दिया है। वहीं, कंपनी ने पिछले साल ई सीरीज में Moto E5 और दूसरे फोन्स को पेश किया था।

पिछले साल कंपनी ने मोटो ई सीरीज के अंदर कई मॉडल्स को लॉन्च किए थे। इसलिए उम्मीद की जा सकती है कि कंपनी आने वाले दिनों में इस सीरीज के अंदर और भी फोन्स लॉन्च हो सकते हैं। टिपस्टर Evan Blass का भी कहना है कि मोटोरोला जल्द इस सीरीज में और डिवाइस पेश करेगी। इसे भी पढ़ें: इन स्पेसिफिकेशन्स के साथ सामने आया Motorola One Action, जल्द होगा लॉन्च

डिजाइन

आपको जानकारी हैरानी होगी कि मोटोरोला इस फोन को रिमूवेबल बैक पैनल पर पेश किया है। यानि फोन के बैक पैनल को हटाया जा सकेगा। इस पैनल को निकालने के बाद ही फोन में सिम डाली जा सकेगी। Moto E6 के फ्रंट पैनल पर किसी भी तरह की कोई नॉच नहीं दी है। फोन के दोनों साईड पैनल जहां हल्के बेजल्स वाले हैं वहीं उपर और नीचे की ओर चौड़ा बॉडी पार्ट दिया गया है।
screenshot-2019-07-26-at-9-08-48-am
फोन की डिसप्ले के उपर स्पीकर और सेल्फी कैमरा दिया गया है तथा नीचे की ओर मोटोरोला का लोगो लगा हुआ है। फोन के बैक पैनल की बात करें तो यहां सिंगल रियर कैमरा है जो पैनल के बीच में स्थित है। इस कैमरा सेंसर के ठीक नीचे फ्लैश लाईट दी गई है।

कीमत

Moto E6 को कंपनी ने $149 (लगभग 10,000 रुपए) में लॉन्च किया है। स्मार्टफोन लॉन्च के साथ ही यूनाइटेड स्टेट्स में सेल के लिए आ गया है। वहीं, दूसरे देश में यह स्मार्टफोन कब लॉन्च किया जाएगा इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। इसे भी पढ़ें: Motorola One Macro की जानकारी आई सामने, जल्द हो सकता है लॉन्च

स्पेसिफिकेशन्स

मोटोरोला मोटो ई6 की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.6-इंच का एचडी+ डिसप्ले दिया गया है। इसके अलावा फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर मौजूद है जो कि पुराने स्नैपड्रैगन 420 प्रोसेसर से 50 प्रतिशत फास्ट है। वहीं, फोन में 2 जीबी रैम और स्टोरेज के लिए 16 जीबी का ऑप्शऩ है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से डिवाइस की स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए Moto E6 में सिंगल 13-मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल सेल्फी यूनिट मौजूद है। साथ ही डिवाइस एंडरॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। इसके अलावा फोन में 3.5एमएम हेडफोन जैक भी शामिल है। लेकिन फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट मौजूद नहीं है। फोन में बैटरी बैकअप के लिए 3,000एमएएच की बैटरी मौजूद है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here