
Motorola को लेकर पिछले हफ्ते ही खबर सामने आई थी जिसमें कंपनी के आगामी स्मार्टफोन Moto G20 को चीनी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर देखा गया था। इस लिस्टिंग में फोन की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ था। वही अब यह स्मार्टफोन अन्य सर्टिफिकेशन साइट एफसीसी पर भी लिस्ट हो गया है जहां मोटो जी20 की बैटरी डिटेल भी सामने आ गई है। मोटोरोला ने हालांकि अभी तक फोन की लॉन्च की कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन उम्मीद है कि Moto G20 अब जल्द ही बाजार में कदम रख सकता है।
Moto G20 की लेटेस्ट अपडेट यही है कि इस फोन को अमेरिकी सर्टिफिकेशन्स साइट एफसीसी पर लिस्ट किया गया है। इस सर्टिफिकेशन में पता चला है कि मोटो जी20 स्मार्टफोन 5,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करेगा जो 10वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ काम करेगी। वहीं साथ ही फोन में डुअल बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ और एफएम रेडियो जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे। पिछले दिनों गीकबेंच पर जहां फोन का नाम सामने आया था वहीं एफसीसी पर इस फोन को XT2128-1 और XT2128-2 मॉडल नंबर के साथ सर्टिफाइड किया गया है।
गीकबेंच लिस्टिंग
लगे हाथ बीते दिनों सामने आई Moto G20 बेंचमार्किंग लिस्टिंग की बात करें तो इस चीनी सर्टिफिकेशन साइट गीकबेंच पर सीधे तौर पर फोन का नाम लिखा गया है कि मोटोरोला का यह फोन जी सीरीज़ में ही लॉन्च होगा। यह लिस्टिंग आज यानि 17 मार्च की ही है। सबसे पहले फोन के मिले बेंचमार्किंग स्कोर की ही बात करें तो मोटो जी20 को सिंगल-कोर में जहां 378 स्कोर प्राप्त हुआ है वहीं मल्टी-कोर में गीकबेंच ने इस फोन को 1322 स्कोर दिया है।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Moto G20 को गीकबेंच पर एंडरॉयड 11 ओएस से लैस बताया गया है जिसके साथ फोन में 1.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर तथा यूनिएसओसी चिपसेट दिए जाने की बात कही गई है। यह चिपसेट टी700 हो सकता है जो 12नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बना है। बता दें कि यह चिपसेट 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। इसके साथ ही मोटो जी20 को गीकबेंच पर 4 जीबी रैम मैमोरी से लैस बताया गया है। यह भी पढ़ें : 108MP कैमरा और 6GB रैम के साथ Motorola Hanoip इंडिया लॉन्च के लिए रेडी
Moto G30 और Moto G10 Power
हाल ही में इंडिया में लॉन्च हुए लेटेस्ट स्मार्टफोंस की कीमत की बात करें तो Moto G30 को 10,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है तथा Moto G10 Power को 9,999 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया है। ये दोनों स्मार्टफोन 4 जीबी रैम मैमोरी के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। दोनों स्मार्टफोंस की फुल डिटेल के लिए आगे क्लिक करें —



















