26 फरवरी को लॉन्च होगा मोटो जी5 प्लस

Join Us icon

पिछले साल लेनोवो ने मोटो जी4 प्लस स्मार्टफोन को भारत में पेश किया था और यह फोन वर्ष 2016 का सबसे बेस्ट फोन में से एक रहा। वहीं नए साल में लोगों को इसका नया संस्करण देखने को मिल सकताा है। हाल में खबर आई है कि 26 फरवरी को लेनोवो एक इवेंट करने वाली है और इस दौरान मोटो जी5 प्लस का प्रदर्शन कर सकती है।

अगले महीने मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस होने वाला है और इसी इवेंट में लेनोवो भी​ शिरकत कर रहा है और इस प्रेस इवेंट का भी आयोजन किया है। आशा है कि इसी इवेंट में मोटो जी5 प्लस की घोषणा की जा सकती है।

सैमसंग ने उतारे दो सस्ते 4जी वोएलटीई फोन जिनमें है सुपर एमोलेड स्क्रीन

हाल में मोटो के इस फोन की कई जानकारियां सामने आई हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोटो जी5 प्लस 5.5-इंच की फुल एचडी स्क्रीन देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही 13-मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 13-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है।

12-मेगापिक्सल कैमरे के साथ हुआवे पी8 लाईट (2017) लॉन्च

मोटो जी5 प्लस को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट पर पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही फोन में 4जीबी रैम मैमोरी है और 32जीबी की इंटरनल मैमोरी होने की उम्मीद है। पावर बैकअप के​ लिए 3,080 एमएएच की बैटरी हो सकती है। इसके साथ ही फोन आशा है कि यह फोन एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 7.0 नुगट पर कार्य करे।

No posts to display