
कुछ दिनों पहले ही लेनोवो अधिकृत कंपनी मोटोरोला ने अपना नया स्मार्टफोन मोटो जी5 प्लस भारत में लॉन्च किया था। मोटो जी सीरीज़ में प्रति स्मार्टफोन यूजर्स की दिवानगी भुनाते हुए अब कंपनी मोटो जी5 को भारतीय बाजार में पेश करने जा रही है। मोटोरोला ने सूचना दी है कि कंपनी का मोटो जी5 स्मार्टफोन आगामी 4 अप्रैल को एक ईवेंट के माध्यम से भारत में लॉन्च किया जाएगा।
मोटोरोला राजधानी में एक ईवेंट के माध्यम से 4 अप्रैल को मोटो जी5 भारतीय बाजार में उतारेगी। हालांकि यह फोन कब से और कितनी कीमत पर यूजर्स को सेल के लिए उपलब्ध होगा इस बात की जानकारी नहीं दी गई है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसके तकरीबन 13,000 रुपये की कीमत पर सेल के लिए लिस्ट किया जा सकता है।
मोटो जी5 की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो कंपनी द्वारा इसे मेटल यूनिबॉडी डिजाईन पर पेश किया गया है जो 5-इंच की फुलएचडी डिसप्ले से लैस होगा। यह फोन एंडरॉयड नुगट आधारित होगा जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट पर कार्य करेगा।
जियो के बाद अब बीएसएनएल लाया अपने ग्राहकों के लिए फ्री डाटा
मोटो जी5 में 2जीबी रैम के साथ 16जीबी और 32जीबी स्टोरेज के दो वेरिएंट दिए गए है। इस फोन में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 4जी एलटीई सपोर्ट के साथ ही यह फोन बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स एवं फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। पावर बैकअप के लिए कंपनी की ओर से इसमें 2,800एमएएच की बैटरी दी गई है।
कार्ल ज़ेसिस लेंस के साथ लॉन्च होगा नोकिया 7 और नोकिया 8
वहीं दूसरी ओर मोटो जी5 की उपलब्धता की बात की जाए तो इसे ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया पर एक्सक्लूसिव सेल के लिए लिस्ट किया जाएगा। मोटोरोला ब्रांड के तहत इस फोन की सेल पर शॉपिंग साइट की ओर से भी खास आॅफर पेश किए जा सकते हैं।



















