जियो के बाद अब बीएसएनएल लाया अपने ग्राहकों के लिए फ्री डाटा

Join Us icon

भारत संचार निगम लिमिटेड देशभर में सालों से अपनी टेलीकॉम सेवाएं उपलब्ध करा रही है। बेशक समय के साथ टेलीकॉम सेवाओं को ​निजी कंपनियों ने अपने प्रभुत्व में ले लिया हो लेकिन बीएसएनएल आज भी अपनी सेवाओं को लेकर अत्यंत सजग है। डिजिटल इंडिया में अपना योगदान बढ़ाते हुए कंपनी की ओर से हर उस यूजर्स को 1जीबी फ्री इंटरनेट देने की घोषणा की गई है, जो किसी भी कंपनी की डाटा सर्विस का उपभोग नहीं कर रहें हैं।

इंटेक्स ने लॉन्च किया 4,199 रुपये का 4जी वोएलटीई वाला स्मार्टफोन

बीएसएनएल ने डिजिटल ​इंडिया के विस्तार के लिए नई शुरूआत करते हुए 1जीबी मुफ्त इंटरनेट देने की घोषणा की है। जो बीएसएनएल यूजर्स कंपनी के किसी भी डाटा प्लान का यूज नहीं कर रहे हैं तथा अपने स्मार्टफोन पर इंटरनेट का प्रयोग नहीं कर रहे हैं, उन यूजर्स का इंटरनेट सेवाओं के प्रति रूझान बढ़ाने के लिए कंपनी 1जीबी फ्री डाटा दे रही है।

मोटो एक्स(2017) की जानकारी लीक, डुअल कैमरा सेटअप से होगा लैस

कंपनी की ओर से बताया गया है कि यह 1जीबी डाटा बीएलएनएल यूजर्स के मोबाइल नंबर पर अपने आप क्रेडिट हो जाएगा। इस आॅफर के तहत मिलने वाले डाटा की वेलिडिटी 28 दिन की होगी। हालांकि कंपनी की ओर से यह मुफ्त डाटा कितने माह तक दिया जाएगा, इस बात का खुलासा नहीं हुआ है।

No posts to display