
मोटोरोला जल्द ही अपनी Moto G सीरीज़ का नया स्मार्टफ़ोन Moto G50 (Saipan) को लॉन्च करेगा। मोटोरोला के इस स्मार्टफोन की कुछ स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गई हैं। Pricebaba ने पॉपुलर टिपस्टर OnLeaks के साथ मिलकर Moto G50 (Saipan) स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स शेयर की हैं। अपकमिंग Moto G50 5G स्मार्टफोन का कोड नेम Saipan है जो कि Moto G50 5G (कोडनेम Ibiza) से अलग है, जिसे कंपनी ने मार्च महीने में यूरोप में लॉन्च किया था। लीक रिपोर्ट की माने तो Saipan मॉडल Ibiza मॉडल से काफी अलग होगा। टिपस्टर इवान ब्लास ने कुछ दिनों पहले नए Moto G50 5G स्मार्टफोन का रेंडर शेयर किया था जिसमें इस फोन का रियर पैनल ऑरिजनल मॉडल से काफी अलग दिखाई दे रहा था।
Moto G50 5G स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Moto G50 5G (Saipan) फीचर में 6.5-इंट का डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजलूशन HD+ 1,600 x 720 पिक्सल है। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 700 चिपसेट के साथ 4GB की RAM के साथ पेश किया जा सकता है। यह स्मार्टफोन 64GB स्टोरेज के साथ आ सकता है।

कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फोन में सेल्फी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। इसके साथ ही बैक पैनल में स्वायर कैमरा मॉड्यूल मिला जिसमें 48-मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। सिक्योरिटी के लिए इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्केनर दिया गया है। मोटोरोला के इस फोन में NFC और 3.5mm ऑडियो जैक भी मिलेगा। यह फोन आइरन और कॉस्मो कलर ऑप्शन में ख़रीदा जाएगा। यह भी पढ़ें : DIZO GoPods Neo और GoPods भारत में एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन फीचर के साथ लॉन्च, जानें खूबियां
Moto G50 5G (Saipan) स्मार्टफोन की बैटरी को लेकर फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। इस महीने की शुरुआत में ब्राजील की सर्टिफिकेशन साइट Anatel में Motorola का नया स्मार्टफोन मॉडल नंबर XT2149-1 के साथ पेश स्पॉट किया गया था। लिस्टिंग से पता चलता है कि मोटोरोला के इस फोन में 4,700mAh की बैटरी हो सकती है। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy S22 सीरीज के लॉन्च से पहले डिस्प्ले, कैमरा, बैटरी और प्रोसेसर लीक, जानें क्या होगी खासियत
Moto G50 5G (Ibiza) स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.5-इंच का HD+ 90Hz डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और बैक में 48-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके साथ ही मोटोरोला का यह फोन Snapdragon 480 5G SoC, 4GB की रैम के साथ 64GB / 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही फोन में रियर फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। मोटोरोला के इस फोन में 5000mAh की बैटरी के साथ 15W फ़ास्ट चार्जिंग मिलती है।


















