Moto G8 Power Lite और Realme Narzo 10A में कौन है बेहतर, दोनों में है 5000mAh बैटरी और कीमत 9,000 से कम

Join Us icon

Motorola ने कल ही भारतीय बाजार में अपनी ‘मोटो जी8’ सीरीज़ को बढ़ाते हुए नया फोन Moto G8 Power Lite लॉन्च किया है। यह फोन कंपनी की ओर से लो बजट सेग्मेंट में उतारा गया है जो ट्रिपल रियर कैमरे के साथ 5,000एमएएच की पावरफुल बैटरी सपोर्ट करता है। मोटो जी8 पावर लाइट आने वाली 29 मई से देश में सेल के लिए उपलब्ध होगा। यकिनन यह फोन इस बजट में बेहतरीन च्वाइस बनता है, लेकिन यहां पहले से मौजूद Realme ब्रांड का Narzo 10A मोटोरोला को टक्कर देने के लिए खड़ा है। कुछ ही दिनों पहले लॉन्च हुआ रियलमी नारज़ो को आज सेल के लिए उपलब्ध हो रहा है। यह फोन की लो बजट में लॉन्च हुआ है जो ट्रिपल रियर कैमरे के साथ 5,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। ऐसे में एक ही सेग्मेंट में समान स्पेसिफिकेशन्स देने वाले Moto G8 Power Lite और Realme Narzo 10A में से कौन सा फोन खरीदा जाए, यह एक बड़ा सवाल है। आगे हमनें इन दोनों ही फोन के उन पहलुओं को लिखा है, जो आपको बताएंगे कि Realme और Motorola की इस टक्कर में कौन किसे पटखनी देता है।

डिजाईन

Moto G8 Power Lite को बेजल लेस वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। फोन स्क्रीन के साईड किनारें जहां ऐज़ेस से मिले हुए हैं वहीं नीचे की और चौड़ा चिन पार्ट दिया गया है। स्क्रीन के उपरी ओर ‘वी’ शेप वाली नॉच दी गई है। फोन में प्लास्टिक बॉडी दी गई है जो वॉटर रिपेलेंट है और पानी की छींटो से डिवाईस को सुरक्षित रखती है। मोटो जी8 पावर लाइट का डायमेंशन 164.94×75.76×9.2एमएम और वज़न 200ग्राम है। फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जो उपरी दाईं ओर वर्टिकल शेप में स्थित है। रियर पैनल पर ही फिंगरप्रिंट इम्बेडेड Motorola का लोगो लगा हुआ है यहां नीचे दाईं ओर स्पीकर मौजूद है। वहीं लोवर पैनल पर माइक्रो यूएसबी, दाएं पैनल पर वाल्यूम रॉकर व पावर बटन तथा बाएं पैनल पर सिम स्लॉट दिया गया है।

Realme Narzo 10A का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89.8 प्रतिशत का है। इस फोन को भी वाटरड्रॉप नॉच के साथ पेश किया गया है। फोन के बॉटम में मोटी बेजल्स हैं। वहीं, फोन की टॉप और लेफ्ट-राइट में न के बराबर बेजल्स दिए गए हैं। इसके साथ ही बॉटम में चार्जिंग के लिए टाइप-सी पोर्ट, 3.5एमएम हेडफ़ोन जैक और स्पीकर ग्रिल मौजूद है। राइट साइड में पावर बटन और लेफ्ट साइड में वॉल्यू रॉकर, सिम-ट्रे मौजूद है। फोन के बैक में Realme की ब्रांडिंग देखने को मिलेगी। वहीं, लेफ्ट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। फोन के बैक में मैट टेक्चर फिनिशनिंग है।

डिसप्ले

Moto G8 Power Lite को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है तथा यह फोन 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिसप्ले सपोर्ट करता है। मोटोरोला ने इस मैक्स विज़न डिसप्ले का नाम दिया है, हालांकि स्क्रीन को प्रोटेक्शन प्राप्त है या नहीं यह अभी साफ नहीं हो पाया है। वहीं Realme Narzo 10A की बात करें तो इस फोन को भी 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है।

प्रोसेसर

Moto G8 Power Lite को एंडरॉयड 9 पाई पर पेश किया गया है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक का हीलियो पी35 चिपसेट दिया गया है। यह फोन 4 जीबी रैम मैमोरी के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। मोटोरोला ने फोन में DDR3 RAM दी है तथा फोन मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Realme Narzo 10A को एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 पर पेश किया गया है जो रियलमी यूआई पर काम करता है। यह फोन 2.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 12एनएम तकनीक पर बने मीडियाटेक के हीलियो जी0 चिपसेट पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में माली जी52 जीपीयू मौजूद है। कंपनी की ओर से इस फोन को 3 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है जो 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा

Moto G8 Power Lite फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जो बैक पैनल पर उपरी दाईं ओर वर्टिकल शेप में स्थित है। यहां फ्लैश लाईट के साथ एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मौजूद है जिसके साथ एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला ही 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मोटो जी8 पावर लाइट 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy M31s और Galaxy M51 होने वाले हैं इंडिया में लॉन्च, दोनों में होगा 64MP क्वॉड कैमरा

Realme Narzo 10A में भी ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में एफ/1.8 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल कैमरा का मेन सेंसर दिया गया है। इसके अलावा रियर पर एफ/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का पोर्टेट लेंस और एफ/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फ्रंट में एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

बैटरी

बैटरी के मामले में Moto G8 Power Lite और Realme Narzo 10A दोनों ही स्मार्टफोन एक समान है। दोनों ही कंपनियों में अपने डिवाईस को 5,000एमएएच की बड़ी व ताकतवर बैटरी के साथ बाजार में उतारा है। रिलयमी नारज़ो 10ए और मोटो जी8 पावर लाईट दोनों ही फोन 10वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते हैं। दोनों ही कंपनियों का दावा है कि उनके फोन एक बार के चार्ज में तकरीबन 20 घंटे का वीडियो प्लेबैक देने की क्षमता रखते हैं।

कीमत

Moto G8 Power Lite कंपनी की ओर से 8,999 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया है जिसे Royal Blue और Arctic Blue कलर वेरिएंट में आने वाली 29 मई से खरीदा जा सकता है। वहीं Realme Narzo 10A को कपंनी की ओर से 8,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था और यह फोन So Blue और So White कलर में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। ये दोनों ही स्मार्टफोन कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट के अलावा शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध रहेंगे।

निष्कर्ष

दोनों ही स्मार्टफोंस की स्पेसिफिकेशन्स देखने को बाद कहा जा सकता है कि रैम व इंटरनल स्टोरेज के मामले में Moto G8 Power Lite आगे निकलता है लेकिन प्रोसेसर और एंडरॉयड ओएस में Realme Narzo 10A उसे मात देता है। डिसप्ले और बैटरी में दोनों फोन की ताकत समान है। वहीं रियर और फ्रंट कैमरा सेग्मेंट में Moto G8 Power Lite फिर से आगे है परंतु यहां Realme Narzo 10A उपभोक्ताओं को 500 रुपये सस्ता प्राप्त हो रहा है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here