6720mAh बैटरी और 32MP Selfie कैमरा के साथ आ सकता है Moto G86 5G फोन, फुल स्पेसिफिकेशन हुई लीक

Join Us icon

Motorola अपने नए मिड-रेंज स्मार्टफोन Moto G86 5G पर काम कर रही है। इस फोन से जुड़ी अहम जानकारियां और डिजाइन डिटेल्स एक नई लीक में सामने आई हैं। यह लीक पॉपुलर टिप्स्टर ईवीलीक्स के जरिए साझा की गई है, जिसमें फोन के पूरे स्पेसिफिकेशन और ऑफिशियल-लुक वाले रेंडर देखने को मिलते हैं। लीक के अनुसार, इस डिवाइस को प्रीमियम डिजाइन, लंबी बैटरी और अपग्रेडेड कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

Moto G86 5G डिजाइन

लीक इमेज के मुताबिक, Moto G86 5G में एक स्लीक और प्रीमियम फिनिश वाला बैक पैनल दिया जा सकता है। फोन में IP68 और IP69 रेटिंग के साथ वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस मिल सकता है। साथ ही, डिवाइस को MIL-STD 810H सर्टिफिकेशन भी दिया जा सकता है। यह फोन चार कलर ऑप्शन — Pantone Spelledbound, Pantone Chrysanthemum, Pantone Cosmic Sky और Pantone Golden Cypress — में उतारा जा सकता है। लीक में दो अलग-अलग बैटरी वेरिएंट के हिसाब से डिवाइस का वजन क्रमशः 185 ग्राम और 198 ग्राम बताया गया है।

Moto G86 5G स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.67″ 1.5K pOLED Display
  • MediaTek Dimensity 7300
  • 50MP Dual Rear Camera
  • 32MP Selfie Camera
  • 6,720mAh Battery
  • 33W TurboPower

डिस्प्ले

डिस्प्ले के मामले में Moto G86 5G में 6.67-इंच का 1.5के पीओएलइडी पैनल मिलने की उम्मीद है, जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 10-बिट कलर सपोर्ट के साथ आ सकता है। स्क्रीन की ब्राइटनेस 1300 निट्स तक हो सकती है। डिस्प्ले को कोर्निंग Gorilla Glass 71 प्रोटेक्शन और 446ppi पिक्सल डेंसिटी मिल सकती है। लीक के अनुसार, इस डिस्प्ले पर सुपर HD (2712 x 1220) रेजोल्यूशन भी दिया जा सकता है।

परफॉर्मेंस

प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके साथ ARM G615 MC2 GPU मिल सकता है। लीक रिपोर्ट के अनुसार, डिवाइस को 8GB और 12GB RAM ऑप्शन में उतारा जा सकता है, जिसे वर्चुअल RAM मिलाकर 24GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। इंटरनल स्टोरेज में 128GB और 256GB वेरिएंट दिए जाने की संभावना है। फोन Android 15 पर चल सकता है और इसमें 2 साल के OS अपडेट व 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स का वादा मिल सकता है।

कैमरा

कैमरा डिपार्टमेंट में Moto G86 5G में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है, जिसमें Sony LYTIA 600 सेंसर और OIS सपोर्ट मिलेगा। इसके साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड मैक्रो कैमरा मिल सकता है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है, जिसमें क्वाड पिक्सल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा।

बैटरी

लीक के मुताबिक, Moto G86 5G को दो बैटरी ऑप्शन — 5200एमएएच और 6720एमएएच — में लाया जा सकता है। दोनों ही वेरिएंट में 33वॉट टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। लंबे बैकअप के लिए यह बैटरी सॉलिड परफॉर्मेंस दे सकती है।

अन्य फीचर्स

फोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक और ThinkShield सिक्योरिटी सपोर्ट दिए जाने की संभावना है। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में 5G, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4, NFC और डुअल सिम सपोर्ट मिल सकता है। ऑडियो के लिए इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर्स के साथ Dolby Atmos सपोर्ट दिया जा सकता है। साथ ही Smart Connect के तहत वायरलेस डिस्प्ले, डिवाइस-टू-डिवाइस क्लिपबोर्ड और मोबाइल डेस्कटॉप जैसी सुविधाएं भी मिल सकती हैं।

Moto G85 Price
Rs. 15,872
Go To Store
See All Prices

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here