
मोटोरोला एक और नए फोन मोटो जी86 पावर 5जी (Moto G86 Power 5G) को कुछ ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। हालांकि कंपनी ने अभी इसकी आधिकारिक पुष्टी नहीं की है, लेकिन लीक्स में इस नए फोन के कलर वैरियंट, स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आई है। एंड्रॉयड हेडलाइंस की नई रिपोर्ट के मुताबिक, मोटोरोला मोटो G86 पावर 5G को चार कलर ऑप्शंस जैसे कि क्राइसेंथमम, कॉस्मिक स्काई, गोल्डन साइप्रस और स्पेलबाउंड में पेश किया जा सकता है। हालांकि हर कलर का बैक टेक्सचर अलग होगा। स्पेलबाउंड मॉडल इको लेदर फिनिश में देखने को मिलेगा, जबकि बाकी में टेक्सचर्ड प्लास्टिक है।
Moto G86 Power 5G स्पेसिफिकेशंस (संभावित)
मोटोरोला का यह फोन फोन मोटो G86 जैसा दिखता है, लेकिन बड़ी बैटरी के कारण थोड़ा मोटा और भारी है। आइए जानते हैं इसके संभावित स्पेसिफिकेशंस के बारे मेंः
- डिस्प्लेः Moto G86 Power 5G इसमें 6.67-इंच का फ्लैट pOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 2712 x 1220 रिजॉल्यूशन और गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन है। फोन में फ्लैट फ्रेम, फ्लैट बैकप्लेट और ऊपरी-बायीं तरफ कोने में कैमरा आइलैंड है। पावर और वॉल्यूम बटन दायीं ओर हैं और ऊपर डॉल्बी एटमॉस का लोगो है। सामने छोटा पंच-होल कैमरा और पतले बेजल्स हैं।
- प्रोसेसरः मोटो G86 पावर 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर होने की उम्मीद है। यह 8GB और 12GB रैम ऑप्शन में आ सकता है, जिसमें 128GB या 256GB स्टोरेज हो सकता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
- कैमराः फोन में रियर पैनल पर 50MP प्राइमरी कैमरा (सोनी LYTIA 600 सेंसर, f/1.88, OIS) और 8MP मैक्रो कैमरा (f/2.2, 1.12µm) होने की उम्मीद है, वहीं फ्रंट कैमरा की बात करें, तो यह 32MP (f/2.2, 0.7µm) का हो सकता है।
- बैटरीः फोन में 6,720mAh की बैटरी होगी, जिसके वहज से फोन का वजन 198g है। यह 33W टर्बोपावर चार्जिंग को सपोर्ट करता है। वायरलेस चार्जिंग नहीं है। डाइमेंशन की बात करें, तो यह 161.21 x 74.74 x 8.65mm है।
- ओएसः यह फोन एंड्रॉयड 15 के साथ आएगा और इसे दो साल के OS अपडेट और चार साल के हर दो महीने में सिक्योरिटी पैच मिलेंगे।
- अन्य फीचर्स: फोन में IP68, IP69 और MIL-STD-810H रेटिंग मिलने की उम्मीद है, जो पानी, धूल और गिरने से सुरक्षा प्रदान करता है। इसमें डॉल्बी एटमॉस के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर होने की संभावना है।
- कनेक्टिविटी: ब्लूटूथ 5.4, सिंगल यह डुअल SIM विकल्प हो सकते हैं।
कब हो सकता है लॉन्च
मोटोरोला ने अभी लॉन्च की तारीख की घोषणा नहीं की है लेकिन माना जा रहा है कि इस फोन को जून तक कंपनी पेश कर सकती है। मोटो G86 5G के स्पेसिफिकेशन्स और रेंडर्स भी सामने आए हैं, जिससे लगता है कि स्टैंडर्ड और पावर मॉडल एक साथ लॉन्च हो सकते हैं। मोटोरोला ने अभी लॉन्च की तारीख की घोषणा नहीं की है लेकिन माना जा रहा है कि इस फोन को जून तक कंपनी पेश कर सकती है। मोटो G86 5G के स्पेसिफिकेशन्स और रेंडर्स भी सामने आए हैं, जिससे लगता है कि स्टैंडर्ड और पावर मॉडल एक साथ लॉन्च हो सकते हैं। हालांकि अभी आधिकारिक घोषणाओं को इंतजार है।