
लेनोवो अधिकृत मोटोरोला ने आज भारत में अपना नया स्मार्टफोन मोटो एक्स4 लॉन्च कर दिया है। एल्यूमिनियम फ्रेम और 3डी रियर पैनल पर बना यह फोन एक शैटर प्रूफ स्मार्टफोन है जो बेहद मजबूत बॉडी से लैस है। कंपनी की ओर से इस मोटो एक्स4 को 20,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है, जो शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव सेल के लिए उपलब्ध होगा।
जियो दे रहा है ओपो स्मार्टफोन्स पर 100जीबी 4जी डाटा बिल्कुल मुफ्त, जानें कैसे उठाएं मौके का फायदा
मोटो एक्स4 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स् की बात करें तो यह फोन 1080×1920 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.2-इंच की फुलएचडी डिसप्ले पर पेश किया गया है। फोन का बैक और फ्रंट दोनों पैनल गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्टेड है। यह स्मार्टफोन अपनी मजबूत बॉडी के साथ खास बनता है। एल्यूमिनियम यहां इस फोन को गिरने पर भी टूटने से बचाता है वहीं आईपी68 रेटिंग के चलते यह फोन वाटर और डस्ट प्रूफ भी है।
मोटो का यह फोन एंडरॉयड नुगट आधारित है तथा 2.2गीगाहर्ट्ज़ आॅक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 चिपसेट पर रन करता है। ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 508जीपीयू मौजूद है। कंपनी की ओर से मोटो एक्स4 को 4जीबी रैम और 64जीबी मैमोरी तथा 3जीबी रैम और 32जीबी मैमोरी के दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। फोन की स्टोरेज को कार्ड के जरिये 2टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 12-मेगापिक्सल और 8-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है तथा इसके सेल्फी के लिए इसमें 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। यह फोन गूगल असिस्टेंट और अमेज़ल एलेक्सा सपोर्ट करता है जो यूजर एक्सपीरियंस बेहतरीन बनाता है। वहीं मल्टी डिवाईस कनेक्टिविटी के लिए इसमें ‘मोटो की’ भी दी गई है।
सैमसंग के सस्ते फोन में भी होगी इनफिनिटी डिसप्ले, जल्द लॉन्च होगा यह स्मार्टफोन
4जी सपोर्ट के साथ ही इस फोन में टर्बो चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है। कीमत की बात करें तो इसके 3जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये रखी गई है तथा फोन के 4जीबी रैम वेरिएंट को 22,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।




















