4GB रैम के साथ गूगल पर लिस्ट हुआ Motorola Athena, जल्द करेगा एंट्री

Join Us icon

मोटोरोला ने साल 2021 में अपने नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने के लिए कमर कस ली है। हम पहले से ही जानते हैं कि कंपनी कोडनेम Motorola Capri, Capri Plus, Neo के साथ कई फोन लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। इसके अलावा आज ही हमने खबर पब्लिशन की थी कि कंपनी का अफॉर्डेबल 5G स्मार्टफोन Motorola Ibiza चीनी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर भी लिस्ट हो गया है। वहीं, अब ऐसा लग रहा है कि कंपनी कोडनेम Motorola Athena/Defy को पेश कर सकती है। दरअसल, फोन को गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग पर स्पॉट किया गया है। इस लिस्टिंग के अलावा डिवाइस को गीकबेंच पर भी देखा गया है।

गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग

Motorola Athena स्मार्टफोन को गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग में स्पॉट किया गया है। इस लिस्टिंग में यह पुष्टी हुई है कि इस डिवाइस का कोडनेम ‘Bathena’ होगा। वहीं, प्ले कंसोल लिस्टिंग में अपकमिंग स्मार्टफोन के फ्रंट पैनल का भी डिजाइन दिखाई दिया है, जिससे पता लगा है कि फोन में वॉटरड्रॉप-नॉच स्टाइल डिसप्ले होगा।

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Motorola Athena में HD+ डिसप्ले होगा, जिसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल होगा। इसके अलावा फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर और एड्रिनो 610 जीपीयू होगा। वहीं, फोन एंडरॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा। साथ ही डिवाइस में 4GB रैम होगी। इसे भी पढ़ें: Motorola भी ला रही है कम कीमत वाला सस्ता 5G फोन, 6 जीबी रैम के साथ हुआ वेबसाइट पर लिस्ट

motorola-athena-google-play-console-349x420

गीकबेंच पर स्पॉट हुआ Motorola Defy

दूसरी ओर Motorola Defy को Geekbench वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। लिस्टिंग में सामने आया है कि हैंडसेट एंडरॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा। इसके अलावा खुलासा हुआ है कि हैंडसेट का कोडनेम ‘Bathena’ होगा जो कि 4GB रैम से लैस होगा। गीकबेंच पर फोन को सिंगल-कोर टेस्ट में 1523 प्वाइंट्स और मल्टी-कोर टेस्ट में 5727 प्वाइंट्स मिले हैं। इसे भी पढ़ें: लॉन्च हुआ दुनिया का पहला स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट वाला पावरफुल 5G फोन Motorola Edge S
motorola-defy-geekbench

रिपोर्ट का कहना है कि मोटोरोला डिफी ही एथेना स्मार्टफोन होगा। हमारे पास Google Play स्पोर्ट लिस्टिंग सभी संदेहों को दूर करती है। लिस्टिंग से पता चलता है कि मोटोरोला एथेना और डेफी एक ही हैं। इसका मतलब यह हो सकता है कि मोटोरोला एथेना असली नाम हो सकता है, जबकि बाथेना कोडनेम होगा। एथेना स्मार्टफोन के लिए Motorola Defy एक और कोडनेम हो सकता है। इसके अलावा, यह भी संभव है कि कंपनी ने Google Play कंसोल लिस्टिंग में एक प्लेसहोल्डर के रूप में Moto G9 फोन की तस्वीर का उपयोग किया गया हो।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here