
मोटोरोला ने हाल ही में एज 20 सीरीज को लॉन्च किया था। इस सीरीज के अंदर Motorola Edge 20, Motorola Edge 20 Pro और Motorola Edge 20 Lite आए थे। हालांकि, इंडिया में सिर्फ एज 20 और एज 20 लाइट को ही पेश किए जाने की चर्चा है। वहीं, अब टेक वेबसाइट प्राइसबाबा की एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एज 20 लाइट भारत में एज 20 फ्यूजन के रूप में लॉन्च होगा। मोटोरोला के टीज़र पोस्ट मॉनीकर की पुष्टि करता है। नए टीजर में डिवाइस के रियर पैनल डिज़ाइन की झलक दिखाई गई है। डिजाइन यूरोप में लॉन्च किए गए एज 20 लाइट के समान ही दिख रहा है। साथ ही रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एज 20 फ्यूजन यूरोपीय मॉडल के स्पेसिफिकेशन पर बेस होगा लेकिन, इसमें प्रोसेसर अलग होगा। आइए आगे मोटोरोला एज 20 फ्यूजन स्पेक्स, फीचर्स और अन्य जानकारी पर एक नजर डालते हैं। इसे भी पढ़ें: Motorola Edge S Pro स्मार्टफोन 108MP कैमरा, Snapdragon 870, 144Hz OLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च, जानें कीमत
Motorola Edge 20 Fusion
Motorola Edge 20 Fusion को लेकर माना जा रहा है कि फोन इस माह स्टैंडर्ड मोटोरोला एज 20 के साथ लॉन्च होगा। हालांकि, मोटोरोला ने अभी तक आधिकारिक लॉन्च की तारीख की पुष्टि नहीं की है। लेकिन, कंपनी ने अपने दो एज फोन के फीचर्स को टीज करना शुरू कर दिया है। इस बीच, प्राइसबाबा की रिपोर्ट में टिपस्टर योगेश बरार का हवाला देते हुए दावा किया गया है कि एज 20 फ्यूजन एक रीबैज एज 20 लाइट है। फोन भारत में मीडियाटेक डाइमेंशन 800 SoC के साथ आएगा। बाकी स्पेक्स वही रहेंगे।
Edge 20 Fusion की स्पेसिफिकेशन्स
मोटोरोला के नए फोन में 6.67 इंच का फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और टॉप सेंटर में होल-पंच कटआउट होगा। इसके अलावा डिसप्ले 10-बिट कलर और HDR10 को भी सपोर्ट करेगा। इतना ही नहीं इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया जा सकता है। इसे भी पढ़ें: 12GB RAM और 108MP कैमरे के साथ लॉन्च हुए धाकड़ फीचर्स वाले Motorola Edge 20 और Edge 20 Pro स्मार्टफोन
इस फोन के इंडियन वेरिएंट में मीडियाटेक डाइमेंशन 800 SoC होगा। साथ ही डिवाइस के इंटरनेशनल वेरिएंट में 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज है। यह 30W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी के साथ आता है।
फोन में पिछले हिस्से पर ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा। इस सेटअप में 108MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया जाएगा। वहीं, फोन में होल-पंच कटआउट के अंदर 32MP का फ्रंट कैमरा प्लेस होगा। फोन Android 11 पर आधारित My UX पर कार्य करेगा।



















