Highlights
- इसमें 14 5G Bands का सपोर्ट मिलता है।
- Moto Edge 40 आईपी68 सर्टिफाइड है।
- यह 30 मिनट पर पानी में पड़ा रह सकता है।
मोटोरोला ने आज अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए इंडिया में नया और पावरफुल मोबाइल फोन Motorola Edge 40 लॉन्च किया है। यह भारतीय बाजार में उपलब्ध होने वाला पहला फोन है जिसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 चिपसेट मिलता है। कई एडवांस फीचर्स से लैस मोटोरोला ऐज़ 40 की फुल डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।
इस लेख में:
Motorola Edge 40 प्राइस
मोटोरोला ऐज 40 स्मार्टफोन इंडिया में सिंगल मैमोरी वेरिएंट में ही लॉन्च किया गया है। इस फोन में 8जीबी रैम के साथ 256जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। Motorola Edge 40 की कीमत 29,999 रुपये है तथा इस फोन को आने वाली 30 मई से Reseda Green, Jet Black और Coronet Blue कलर में फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।
Motorola Edge 40 स्पेसिफिकेशन्स
- 6.55″ pOLED 144Hz Display
- MediaTek Dimensity 8020
- 50MP Rear + 32MP Selfie Camera
- 4,400mAh battery
- स्क्रीन – मोटोरोला ऐज़ 40 में 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.55 इंच की फुलएचडी+ 3डी कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है। यह स्क्रीन ओएलईडी पैनल पर बनी है जो इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस है। इस फोन में 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 360हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट मिलती है। वहीं ऐज़ 40 स्क्रीन 1200निट्स ब्राइटनेस तथा एचडीआर10+ जैसे फीचर्स से लैस है।
- प्रोसेसर – Motorola Edge 40 इंडिया में लॉन्च होने वाला पहला ऐसा मोबाइल फोन है जो मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 चिपसेट सपोर्ट करता है। यह 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना आक्टाकोर प्रोसेसर है जो 2.6गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है। ग्राफिक्स के लिए फोन में माली जी77 एमसी9 जीपीयू दिया गया है। फोन एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च हुआ है जिसमें 2 साल की OS तथा 3 साल की SMR अपडेट मिलती है।
- कैमरा – फोटोग्राफी के लिए मोटो ऐज़ 40 डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.4 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल 1/1.5-इंच सेंसर दिया गया है जो एफ/2.2 अपर्चर वाले 13 मेगापिक्सल मैक्रो विज़न अल्ट्रावाइड एंगल लेंस के साथ मिलकर काम करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में एफ/2.4 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
- बैटरी – Motorola Edge 40 में पावर बैकअप के लिए 4,400एमएएच बैटरी दी गई है। इस बड़ी तेजी से चार्ज करने के लिए फोन को 68वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है। वहीं साथ ही यह मोटोरोला मोबाइल फोन 15वॉट वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है। कंपनी का कहना है कि सिर्फ 10 मिनट के चार्ज में यह फोन पूरे दिन का बैकअप देने की क्षमता रखता है।
Key Specs
Motorola Edge 40
MediaTek Dimensity 8020 | 8 GBProcessor
6.55 inches (16.64 cm) Display
50 MP + 13 MPRear camera
32 MPSelfie camera
4400 mAh Battery
Best Competitors
Motorola Edge 40 Images






















































-





















































