
Motorola ने सितंबर महीने में भारतीय बाजार में अपने स्मार्टफोंस की रेंज को बढ़ाते हुए कम कीमत वाला Moto E7 Plus लॉन्च किया था। यह फोन सिर्फ 9,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था जो 5,000एमएएच बैटरी और 4 जीबी रैम के साथ सेल के लिए उपलब्ध है। मोटो ई7 प्लस के लॉन्च के बाद से ही चर्चा है कि कंपनी इस सीरीज़ का एक और सस्ता स्मार्टफोन Moto E7 नाम के साथ लाने की तैयारी कर रही है। मोटो ई7 से जुड़े कई लीक्स में फोन की स्पेसिफिकेशन्स तो सामने आ ही चुकी है, वहीं आज बाजार में आने से पहले ही Moto E7 स्मार्टफोन की फोटोज़ भी इंटरनेट पर वायरल हो गई है।
Moto E7 की फोटो में फोन की फ्रंट और बैक दोनों पैनल्स को दिखाया गया है जिससे फोन की लुक व डिजाईन का खुलासा हो गया है। मोटो ई7 वॉटरड्रॉप नॉच डिजाईन पर बना है जिसमें चौड़े चिन पार्ट वाली नैरो बेजल्स डिसप्ले दी गई है। फोन के बैक पैनल डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो बीच में स्क्वायर शेप में स्थित है। कैमरा सेटअप के ठीक नीचे Motorola लोगो वाला रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। मोटो ई7 स्मार्टफोन के बैक पैनल पर ही नीचे की ओर स्पीकर लगा हुआ है।
Moto E7 Renders in Blue & Gray Color.
•6.5inch HD+ Display
•48+2MP Rear Camera
•5MP Front Camera
•Android 10
•4000mAh Battery pic.twitter.com/OcipDEyVuq— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) November 11, 2020
मोटोरोला के इस आगामी स्मार्टफोन को लेकर लीक में कहा गया है कि यह Blue और Gray कलर में लॉन्च किया जाएगा। फोटो में राईट पैनल पर जहां वॉल्यूम रॉकर दिखाया गया है वहीं बाएं पैनल पर गूगल अस्सिटेंट बटन मौजूद है। लीक की मानें तो यह फोन 6.5 इंच की एचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च होगा। वहीं फोन के रियर कैमरा सेटअप में 48 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर्स तथा फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया जाएगा। Moto E7 को 4,000एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च किए जाने की बात लीक में कही गई है।
Moto E7 Plus
मोटोरोला के इस नए स्मार्टफोन मोटो ई7 प्लस की बात करें तो इसे वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले डिजाईन पर लॉन्च किया गया है। फ्रंट पैनल पर स्क्रीन के तीन किनारें जहां बॉडी पार्ट से मिले हुए हैं वहीं नीचे की ओर हल्का सा चिन पार्ट मौजूद है। कंपनी की ओर से इस फोन को 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन ने Amber Bronze और Navy Blue कलर में एंट्री ली है। यह भी पढ़ें : रियलमी का सस्ता 5जी फोन Realme 7 5G इस दिन करेगा एंट्री, ऐसे होंगे फीचर्स
Moto E7 Plus ने एंडरॉयड 10 ओएस के साथ मार्केट में एंट्री ली है जो 1.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 460 चिपसेट पर रन करता है। इसी तरह ग्राफिक्स के लिए यह फोन एड्रेनो 610 सपोर्ट करता है। Moto E7 Plus को इंडियन मार्केट में एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। यह वेरिएंट 4 जीबी की रैम मैमोरी के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Moto E7 Plus डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जो बैक पैनल के बीच में बनी चौकोर शेप में स्थित है। इस सेटअप में फ्लैश लाईट के साथ एफ/1.7 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : ताकतवर फीचर्स के साथ आ रही फ्लैगशिप Vivo X60 सीरीज, जानें क्या होंगी खूबियां
Motorola Moto E7 Plus एक डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। 3.5एमएम जैक और अन्य बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए मोटो ई7 प्लस में 10वॉट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है।



















