6,000एमएएच बैटरी और 48एमपी कैमरे वाला यह Motorola फोन सिर्फ 9,999 रुपये में हुआ लॉन्च

Join Us icon

Motorola ने इंडियन मार्केट में आज अपनी ‘जी’ सीरीज़ को बढ़ाते हुए दो नए स्मार्टफोन Moto G30 और Moto G10 Power लॉन्च किए हैं। ये दोनों ही स्मार्टफोन लो बजट में पेश किए गए हैं जो इसी महीने सेल के लिए उपलब्ध होंगे। मोटो जी30 को जहां 10,999 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया है वहीं मोटो जी10 पावर ने 9,999 रुपये की कीमत पर बाजार में एंट्री ली है। मोटो जी10 पावर 6,000एमएएच की पावरफुल बैटरी सपोर्ट करता है। फोन की फुल डिटेल आगे दी गई है तथा की जानकारी के लिए (यहां क्लिक करें)

Moto G10 Power

मोटोरोला मोटो जी10 पावर की बात करें तो यह मोबाइल फोन भी बेजल लेस वॉटरड्रॉप नॉच डिजाईन पर पेश हुआ है। फोन की स्क्रीन तीन किनारों से बेजल लेस है और नीचे की ओर चौड़ा बॉडी पार्ट मौजूद है। स्क्रीन के उपरी ओर ठीक बीच में सेल्फी कैमरे से लैस नॉच दी गई है। यह स्मार्टफोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश हुआ है जो 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ मैक्सविज़न डिसप्ले सपोर्ट करता है। मोटोरोला का यह फोन आईपी52 रेटिड है जो इसे पानी व धूल इत्यादि से बचाता है।

Moto G10 Power को एंडरॉयड 11 ओएस के ‘स्टॉक’ पर लॉन्च किया गया है जिसपर कस्टमाइज्ड सॉफ्टवेयर या यूजर इंटरफेस की अतिरिक्त लेयर नहीं दी गई है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 460 चिपसेट दिया गया है। भारतीय बाजार में यह फोन 4 जीबी रैम मैमोरी के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज पर लॉन्च किया गया है जिसमें मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : 108MP कैमरा के साथ फिर ताकत का प्रदर्शन करेगा Xiaomi, 10 मार्च को लॉन्च होगा Mi 10S

फोटोग्राफी के लिए मोटो जी10 पावर क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.7 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके अलावा यह मोटोरोला फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और इतने ही अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Motorola moto g10 power india launched at rs 9999 price with 6000mah battery specs sale

Moto G10 Power एक डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। इस फोन में डेडिकेटेट गूगल असिस्टेंट बटन भी दिया गया है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड मोटो लोगो मौजूद है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए मोटो जी10 पावर स्मार्टफोन 6,000एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है। इस फोन को आने वाली 16 मार्च से सिर्फ 9,999 रुपये की कीमत पर Aurora Grey और Breeze Blue कलर में खरीदा जा सकेगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here