18,999 रुपये में लॉन्च होगा Moto G71 5G Phone, कंपनी की वेबसाइट पर सामने आया प्राइस

Join Us icon

Motorola बता चुकी है कि कंपनी आने वाली को 10 जनवरी को भारतीय बाजार में अपना नया 5G Phone लॉन्च करने वाली है जो Moto G71 5G नाम के साथ मार्केट में एंट्री लेगा। मोटो जी71 5जी फोन इंटरनेशनल मार्केट में पहले ही उपलब्ध हो चुका है जिसके चलते फोन की स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी पहले से ही सामने है। वहीं अब इंडिया लॉन्च से पहले ही Moto G71 5G की भारतीय कीमत भी सामने आ गई है। खबर है कि इंडिया में Motorola Moto G71 5G फोन 18,999 रुपये में लॉन्च होगा।

Moto G71 5G India Price

मोटो जी71 5जी फोन की भारतीय कीमत की जानकारी कंपनी की ओर से नहीं दी गई है बल्कि यह डिटेल टिपस्टर अभिषेक यादव द्वारा इंटरनेट पर शेयर की गई है। ट्वीट के जरिये अभिषेक ने बताया है कि Moto G71 5G का इंडियन प्राइस 18,999 रुपये होगा और इसी कीमत पर यह मोबाइल फोन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। बहरहाल फोन की पुख्ता कीमत और सेल से जुड़ी जानकारी के लिए अभी 10 जनवरी को फोन लॉन्च होने का इंतजार करना होगा।

Motorola Moto G71 5G Phone India Price rs 18999 specs sale offer

Moto G71 5G की स्पेसिफिकेशन्स

इंटरनेशनल मार्केट में यह मोबाइल फोन 6.4 इंच की फुलएचडी+ ओएलईडी पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च हुआ है। यह मोटोरोला फोन आईपी52 रेटिड है जो इसे पानी व धूल से सुरक्षित रखता है। Moto G71 5G को एंडरॉयड 11 आधारित माययूआई पर लॉन्च किया गया है जो क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट पर रन करता है। यह फोन 8 जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है जो 3 जीबी वचुर्अल रैम सपोर्ट करता है। उम्मीद है कि इंडिया में भी यही मॉडल लॉन्च किया जाएगा जो 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : 653 करोड़ रुपये की कस्टम ड्यूटी चोरी मामले में बुरी फंसी Xiaomi! भारत सरकार ने कसी नकेल, छापेमारी के साथ जांच शुरू

फोटोग्राफी के लिए मोटो जी71 5जी ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इस कैमरा सेटअप में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस भी मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Moto G71 5G स्मार्टफोन 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

Motorola Moto G71 5G Phone launching in india on 10 January know price specs sale offer

Moto G71 5G एक डुअल सिम फोन है जो 5जी के साथ 4जी एलटीई भी सपोर्ट करता है। 3.5एमएम जैक और एनएफसी के साथ ही फोन में बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए है। सिक्योरिटी के लिए जहां यह मोटो फोन रियर कैमरा सपोर्ट करता है वहीं साथ ही फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है जो 30वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ मिलकर काम करती है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here