
लेनोवो के स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला जल्द ही मिड-रेंज सेगमेंट और एंट्री-लेवल सेगमेंट में दो नए स्मार्टफोन मोटो ई7 प्लस और मोटो जी9 प्लस की घोषणा करने वाली है। वहीं, इन दोनों ही फोन के ऑफिशियल लॉन्च से पहले एक फेमस टिपस्टर इवान ब्लास ने हैंडसेट्स के कलर ऑप्शन और प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स के साथ-साथ स्मार्टफ़ोन के ऑफिशियल रेंडर्स को शेयर किया है। बता दें कि दोनों डिवाइस सबसे पहले यूरोपीय बाजारों में लॉन्च किए जाएंगे और फिर भारत में आएंगे। हालांकि, ऑफिशियल लॉन्च डेट को लेकर अभी तक कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।
Moto G9 Plus का डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स
रेंडरर्स के अनुसार, Moto G9 Plus दो कलर ऑप्श- ब्लू और ब्रोंज में उपलब्ध होगा। वहीं, इसमें ऊपर की तरफ पंच-होल सेल्फी शूटर दिया जाएगा, जबकि डिस्प्ले के चारों ओर बेजल्स काफी कम हैं। रेंडरर्स से यह भी पता चलता है कि Moto G9 Plus में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर होगा। इसके अलावा फ्लैश के साथ एक अलग स्थिति में रखे चौथे लेंस के साथ एक क्वाड-कैमरा होगा। साथ ही मोटोरोला लोगो अभी भी बैक साइड में होगा। इसे भी पढ़ें: Motorola One Fusion Plus की कीमत बढ़ी, पिछले महीने ही हुआ था लॉन्च, जानें क्या है नया प्राइस
वहीं, अगर बात करें स्पेसिफिकेशन्स की तो फोन को हाल ही में TUV Rheinland सर्टिफिकेशन्स पर स्पॉट किया गया था। जानकारी के अनुसार G9 Plus में 4,700mAh बैटरी 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा। इसके अलावा डिवाइस में 4GB की रैम और 128GB की स्टोरेज दी जाएगी। हालांकि, डिवाइस को और भी कई कॉन्फिग्रेशन के साथ पेश किया जा सकता है। वहीं, डिवाइस गूगल एंडरॉयड वन प्रोग्राम के साथ पेश किया जा सकता है। इतना ही नहीं डिवाइस में स्नैपड्रैगन 700-सीरीज का चिपसेट और 64MP प्राइमरी कैमरा सेटअप होगा। एक लीक के अनुसार फोन की कीमत EUR 277 (लगभग 25,000 रुपए) होगी। इसे भी पढ़ें: 5,000एमएएच बैटरी के साथ सामने आया नया Motorola फोन, डिफरेंट होगा कैमरा सेटअप
Moto E7 Plus की स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन
Moto E7 Plus कंपनी की ओर से बजट कैटगरी में पेश किया जा सकता है जो कि इसके डिजाइन से साफ दिखाई दे रहा है। रेंडरर्स में Moto E7 Plus ब्लू और ऑरेंज कलर ऑप्शन में नज़र आ रहा है, जिसके फ्रंट में वॉटरड्रॉप नॉच होगा। इसके अलावा फोन के पीछे की तरफ एक डुअल-कैमरा सेटअप दिखाई दे रहा है और माना जा रहा है कि प्राइमरी सेंसर 48MP का लेंस होगा।
फिंगरप्रिंट सेंसर बैक पर मोटोरोला लोगो के साथ दिया जाएगा, जो कि कई मोटो फोन पर हम पहले देख चुके हैं। पिछली रिपोर्टों में कहा गया है कि डिवाइस में स्नैपड्रैगन 460 SoC, 5,000W की बैटरी 10W चार्जिंग सपोर्ट और 4GB रैम होगी।




















