Motorola One Vision की कीमत में हुई भारी कमी, लेकिन…

Join Us icon

Motorola One Vision को कंपनी ने कुछ समय पहले इंडिया में लॉन्च किया था। वहीं, अब इस फोन की कीमत में कटौती की गई है। हालांकि, यह कटौती कुछ समय के लिए ही है। अगर आप नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो इस फोन को 1,800 रुपए कम में रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं।

इस डिस्काउंट के बादफोन 18,199 रुपए में बेचा जाएगा। हैंडसेट की ओरिजनल कीमत 19,999 रुपए है। ऑफलाइन मार्केट के लिए पेश किया गया यह ऑफर 5 सितंबर यानी आज से शुरु है जो कि 9 सितंबर तक चलेगा। इस साल जुलाई में कंपनी का यह पहले पंच-होल डिसप्ले वाला स्मार्टफोन था जो कि एंडरॉयड वन प्रोग्राम के अंडर पेश किया गया था।
image-18
स्पेसिफिकेशन्स

मोटोरोला One Vision में पंच-होल डिसप्ले डिजाईन पर पेश किया गया था। फोन की डिसप्ले पर उपरी बाईं ओर छोटा से छेद है और इसी छेद में सेल्फी कैमरा फिट है। यह स्मार्टफोन 21:9 आस्पेक्ट रेशियो पर बना है जो 1,080 x 2,520 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.3-इंच की फुल एचडीप्लस डिसप्ले सपोर्ट करता है। इसे भी पढ़ें: 4जीबी रैम के साथ Motorola One Zoom बेंचमार्किंग साइट पर लिस्ट, एंडरॉयड ओएस और प्रोसेसर का हुआ खुलासा

Motorola One Vision एंडरॉयड 9 पाई पर आधारित है जो 2.2गीगार्हट्ज क्लॉक स्पीड वाले ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ सैमसंग के एक्सनॉस 9609 चिपसेट पर रन करता है। कंपनी की ओर से इस फोन में 4जीबी की रैम मैमोरी दी गई है। यह फोन 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए Motorola One Vision डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर डुअल फ्लैश के साथ 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर दिया गया है जिसके साथ यह फोन 5-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसिंग लेंस सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी के लिए फोन की डिसप्ले पर दिए गए पंच-होल में 25-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिए फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, ए-जीपीएस के साथ ग्लोनास, यूएसबी टाइप-सी, 3.5एमएम ऑडियो जैक, एनएफसी और डुअल सिम सपोर्ट (हाईब्रिड) है। वहीं साथ ही पावर बैकअप के लिए Motorola One Vision 3,500एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here