Motorola One Vision की तस्वीरें आईं सामने, 48एमपी कैमरा के साथ देगा दस्तक

Join Us icon

मोटोरोला के पंच-होल डिसप्ले वाले फोन Moto One Vision को लेकर काफी समय से खबरें सामने आ रही हैं। हाला ही में सामने आई एक खबर के अनुसार डिवाइस को 15 मई को लॉन्च किया जाएगा। वहीं, अब इस फोन की तस्वीरें एक लीक में सामने आई हैं, जिससे फोन के डिजाइन को देखा जा सकता है। हालांकि, मोटोरोला ब्रांड का पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें पंच-होल डिसप्ले देखने को मिलेगी।

इस स्मार्टफोन को कई बार अलग-अलग सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट किया जा चुका है। वहीं, इस बार Motorola One Vision के रेंडर्स को Mobielkopen द्वारा लीक किया गया है। रेंडर्स के अनुसार इस फोन के पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप और फिंगरप्रिंट सेंसर भी नजर आ रहा है। इसे भी पढ़ें: एक नहीं दो स्क्रीन के साथ आएगा मोटोरोला का फोल्डेबल फोन, सामने आया डिजाइन

कैमरा मॉड्यूल के बराबर में लिखे टेक्स्ट से साफ हो गया है कि मोटोरोला वन विज़न में 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा और यह क्वाड पिक्सल टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। टेक्स्ट में एफ/1.7 अपर्चर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन भी लिखा हुआ है। इसे भी पढ़ें: 15 मई को लॉन्च होगा मोटोरोला का पहला पंच-होल डिसप्ले और 48-एमपी कैमरे वाला Moto One Vision

अब तक सामने आई लीक के अनुसार Moto One Vision को 2 रैम वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा जिनमें 3जीबी रैम तथा 4जीबी रैम मौजूद रहेगी। वहीं स्टोरेज के लिए इस फोन में 32जीबी, 64जीबी और 128जीबी के स्टोरेज वेरिएंट दिए जा सकते हैं। इसी तरह पावर बैकअप के लिए Moto One Vision में 3,500एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।

वहीं, लीक के मुताबिक यह फोन आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 10एनएम तकनीक पर बने सैमसंग के एक्सनॉस 9610 चिपसेट पर रन करेगा। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एआरएम माली जी72 जीपीयू देखने को मिलेगा।

सोर्स

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here