सैमसंग चिपसेट पर लॉन्च होगा मोटोरोला का यह फोन, पंच-होल डिसप्ले के साथ होगा 48-एमपी कैमरा

Join Us icon

​91मोबाइल्स ने इसी हफ्ते मोटोरोला के मोटो ज़ेड 4 स्मार्टफोन की एक्सक्लूसिव रेंडर ईमेज शेयर की थी। इन रेंडर्स में फोन के फ्रंट और बैक दोनों पैनल्स को दिखाया गया था जिससे लॉन्च से पहले ही मोटो ज़ेड4 की लुक और डिजाईन की जानकारी मिली थी। वहीं अब मोटोरोला के ही एक अन्य स्मार्टफोन मोटोरोला वन विज़न की जानकारी भी लीक के माध्यम से सामने आ गई है। खबर शुरू करने से पहले आपको बता दें कि 91मोबाइल्स मोटो पी40 स्मार्टफोन की भी एक्सक्लूसिव वीडियो शेयर कर चुका है और अंर्तराष्ट्रीय बाजार में एक ही स्मार्टफोन को मोटोरोला वन विज़न या फिर मोटो पी40 नाम के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

मोटोरोला वन विज़न से जुड़ा यह नया लीक एक्सडीए डेवलेपर्स ने शेयर किया है। इस मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि मोटोरोला वन सीरीज़ का यह स्मार्टफोन वन सीरीज़ में पहले लॉन्च हो चुके स्मार्टफोंस की ही तरह एंडरॉयड वन प्लेटफॉर्म पर लॉन्च होगा। मोटोरोला वन और मोटोरोला वन पावर जहां क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन चिपसेट पर लॉन्च हुए थे वहीं मोटोरोला वन विज़न में सैसमंग का एक्सनॉस चिपसेट देखने को मिल सकता है। गौरतलब है कि मोटोरोला वन पावर कंपनी का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जो सैमसंग के चिपसेट पर लॉन्च होगा। एक्सडीए डेवलेपर्स ने मोटोरोला वन विज़न का कोडनेम “Troika” बताया है।
motorola one vision with exynos 9610 chipset leaked specifications

मोटोरोला वन विज़न डिजाईन

फोन के डिजाईन की बात करें तो इस फोन को पंच-होल डिसप्ले से लैस दिखाया गया है। इस फोन के फ्रंट पैनल पर कोई भी नॉच या फिजिकल बटन नहीं दिया जाएगा। डिसप्ले के उपरी बाईं ओर स्क्रीन में ही छोटा सा छेद दिया जाएगा और इसी में सेल्फी कैमरा मौजूद होगा। फोन के तीन किनारें जहां पूरी तरह से बेजल लेस होंगे वहीं नीचे की ओर हल्का सा बॉडी पार्ट दिया जाएगा। यहां मोटोरोला की ब्रांडिंग दी गई है। फोटो में बैक पैनल पर बाईं ओर वर्टिकल शेप में डुअल रियर कैमरा दिखाया गया है जो फ्लैश लाईट से लैस है। यह भी पढ़ें : तो क्या सच में नोकिया फोन का डाटा चोरी होकर जा रहा है चीन ?

मोटोरोला वन विज़न के बैक पैनल पर मोटो लोगो लगा है जो फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बे​डिड होगा। बैक पैनल पर ​नीचे की ओर एंडरॉयड वन भी लिखा गया है। फोन के बाईं ओर सिम ट्रे, वॉल्यूम और पावर बटन मौजूद हैं। डिवाइस के नीचे में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, स्पीकर ग्रिल और माइक होल होगा। इसके साथ ही मोटोरोला वन विज़न में 3.5एमएम ईयरफोन सॉकेट भी देखने को मिलेगा। आपको फिर से बता दें कि मोटोरोला वन विज़न की वीडियो और फोटो मोटो पी40 के नाम के 91मोबाइल्स पहले ही शेयर कर चुका है जिसे आप नीचे भी देख सकते हैं।

मोटोरोला वन विज़न स्पेसिफिकेशन्स

एक्सडीए डेवलेपर्स की रिपोर्ट की बात करें तो इसके अनुसार मोटोरोला वन विज़न को 21:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया जा सकता है जिसका स्क्रीन रेज्ल्यूशन 2520 × 1080 पिक्सल का होगा। इस फोन में 6.2-इंच का डिसप्ले साईज़ देखने को मिल सकता है। ताजा लीक के मुताबिक मोटोरोला वन विज़न आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 10एनएम तकनीक पर बने सैमसंग के एक्सनॉस 9610 चिपसेट पर रन करेगा। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एआरएम माली जी72 जीपीयू देखने को मिलेगा। यह भी पढ़ें : पॉप-अप सेल्फी और 3 रियर कैमरे के साथ आया वीवो वी15 स्मार्टफोन

आपको बता दें कि सैमसंग द्वारा हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया गैलेक्सी ए50 स्मार्टफोन भी इसी चिपसेट पर रन करता है। लीक के अनुसार मोटोरोला वन विज़न 2 रैम वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा जिनमें 3जीबी रैम तथा 4जीबी रैम मौजूद रहेगी। वहीं स्टोरेज के लिए इस फोन में 32जीबी, 64जीबी और 128जीबी के स्टोरेज वेरिएंट दिए जा सकते हैं।

motorola one vision with exynos 9610 chipset leaked specifications

मोटोरोला वन ​विज़न लुक के साथ साथ कैमरा सेग्मेंट में भी खास होने वाला है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार इस फोन में 48-मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर देखने को मिल सकता है। वहीं पावर बैकअप के लिए मोटोरोला वन विज़न में 3,500एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। बहरहाल जब तक मोटोरोला स्वयं मोटोरोला वन विज़न के नाम और इस फोन की स्पेसिफिकेशन्स से पर्दा नहीं उठा देती तब तक सामने आई जानकारी को महज एक लीक ही माना जाएगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here